बरबीघा में नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

शेखपुरा। बरबीघा में रविवार की रात्रि में नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:13 AM (IST)
बरबीघा में नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन
बरबीघा में नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

शेखपुरा। बरबीघा में रविवार की रात्रि में नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट दो दिनों तक चलेगा। इसमें कई जिले की टीमें शामिल हुई है। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रख्यात डॉ. रामानंदन सिंह एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रो सुधीर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसमें चार टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची।

मौके पर अतिथियों ने कहा कि कबड्डी परंपरागत खेल है। यह भारत की पहचान है। गांव की मिट्टी की पहचान भी है। इस खेल को अपनाकर परंपरागत खेल को विलुप्त होने से बचाया जा सकता है। युवाओं ने एक अच्छी पहल शुरू कर दी है।

नाइट कबड्डी टूर्नामेंट के पहली रात चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची। इसमें बरबीघा, लखीसराय, मोकामा एवं बरबीघा की इंडियन आर्मी कबड्डी टीम शामिल है। सोमवार की रात्रि में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन भाजपा नेता अजय यादव के द्वारा किया गया। मौके पर अतिथि के रूप में भाजपा किसान सेल के प्रदेश समिति सदस्य वरूण सिंह, जिला महामंत्री कारू सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, आनंद कुमार सहित सामाजिक कार्यकर्ता विलास यादव, वार्ड पार्षद अजीत यादव एवं अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी