शेखपुरा में स्वयंसेवी संस्था बनाएगी 30 बेड का कोविड अस्पताल

शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज में नीति आयोग के तहत जिले में काम कर रही संस्था पीरामल फाउंडेशन के द्वारा 30 बेड का आइसोलेशन केंद्र बनाया जाएगा। यहां ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसको लेकर शनिवार को सिविल सर्जन को एक ज्ञापन सौंपा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:14 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:14 PM (IST)
शेखपुरा में स्वयंसेवी संस्था बनाएगी 30 बेड का कोविड अस्पताल
शेखपुरा में स्वयंसेवी संस्था बनाएगी 30 बेड का कोविड अस्पताल

जासं, शेखपुरा: शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज में नीति आयोग के तहत जिले में काम कर रही संस्था पीरामल फाउंडेशन के द्वारा 30 बेड का आइसोलेशन केंद्र बनाया जाएगा। यहां ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसको लेकर शनिवार को सिविल सर्जन को एक ज्ञापन सौंपा गया है।

जानकारी देते हुए पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया कि शेखपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रकोप व्यापक तौर पर है। इसी को देखते हुए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर संस्थान के द्वारा प्रयास किया गया है। 30 बेड का अस्पताल होगा जहां ऑक्सीजन से लेकर चिकित्सकीय सुविधा, दवाई निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। भोजन की सुविधा भी निशुल्क दी जाएगी । वहीं सीएस डॉ मुरारी प्रसाद सिंह से पारा मेडिकल कर्मी और चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई है। 10 दिनों की जांच रिपोर्ट डराने के साथ सावधान करने वाली जासं ,शेखपुरा : कोरोना महामारी की दूसरी लहर जिला में आंकड़ों के हिसाब से सांप-सीढ़ी का खेल रहा है। किसी दिन स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बढ़ने से लोग राहत महसूस करते हैं तो अगले ही दिन पॉजिटिव की नई संख्या लोगों को डराने लगती है। जिले में कोविड की जांच का पिछले 10 दिनों का आंकड़ा डराने के साथ लोगों को सावधान भी करने वाला है। 28 अप्रैल से 7 मई तक 10 दिनों में जिला में संक्रमण का दर 28.30 प्रतिशत रिकार्ड किया गया है। इन 10 दिनों में जिला में 7605 लोगों की जांच की गई। इसमें 2152 लोग संक्रमित पाये गये हैं। पिछले 10 दिनों में संक्रमण का सबसे अधिक दर सदर प्रखंड में देखा गया है। इसमें लगभग 30 प्रतिशत लोग संक्रमित पाये गये हैं। इस अवधि में सदर अस्पताल तथा सदर पीएचसी में 2981 लोगों की जांच हुई। इसमें 1038 लोग पॉजिटिव मिले हैं। बरबीघा प्रखंड की भी यही स्थिति है। प्रखंडवार जांच और पॉजिटिव मरीज प्रखंड का नाम-- जांच की संख्या--पॉजिटिव शेखपुरा पीएचसी--- 1446 --- 414 सदर अस्पताल---- 1535--- 624 बरबीघा----- 1652 -------625 अरियरी------ 1059 ------158 चेवाड़ा----- 661 -----72 शेखोपुरसराय-- 817 ------225 घाटकुसुम्भा----- 435 ---34 --

अलग-अलग जांच में पॉजिटिव केस---- आरटीपीसीआर----3844----1606 एंटीजेन--------------3579----507 ट्रू-नेट --------------182-----39

chat bot
आपका साथी