कल से रसोई गैस बुकिग की नई व्यवस्था

शेखपुरा। एक नवंबर से पूरे देश में रसोई गैस बुकिग की नई व्यवस्था लागू हो रही है। शेखपुरा जिले में भी इसी नई व्यवस्था के मुताबिक उपभोक्ताओं को अपनी बुक करनी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:11 PM (IST)
कल से रसोई गैस बुकिग की नई व्यवस्था
कल से रसोई गैस बुकिग की नई व्यवस्था

शेखपुरा। एक नवंबर से पूरे देश में रसोई गैस बुकिग की नई व्यवस्था लागू हो रही है। शेखपुरा जिले में भी इसी नई व्यवस्था के मुताबिक उपभोक्ताओं को अपनी बुक करनी होगी। इसके लिए 10 अंकों का नया नंबर जारी किया गया है। समूचे देश में यही एक नंबर लागू होगा। इसकी जानकारी इंडेन के फील्ड अफसर संतोष कुमार ने शुक्रवार को दी। बताया गया नई व्यवस्था के तहत हर उपभोक्ता को 16 अंकों का कंज्यूमर पहचान नंबर दिया गया है। जिनका कंज्यूमर नहीं है वे खुद रीफील बुकिग के नए नंबर की मदद से अपना कंज्यूमर नंबर का पता कर सकते हैं। बताया गया कॉल करके रीफील बुक करने के अलावा उपभोक्ता उक्त 10 अंकों के नंबर पर वाट्सएप के माध्यम से भी रीफील बुक करने का काम कर सकते हैं। वाट्सएप से रीफील बुक करने के लिए उपभोक्ता को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बुकिग के नए नंबर पर सिर्फ रीफील लिखकर मैसेज सेंड करना होगा।

chat bot
आपका साथी