पहले दिन 145 परीक्षार्थी गैर हाजिर

गुरुवार से शुरू हुई बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पहले दिन 145 परीक्षार्थी गैर हाजिर हो गये। इस बाबत जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी में बताया गया कि पहली पाली में विभिन्न केंद्रों से 70 तथा दूसरी पाली में 75 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:57 PM (IST)
पहले दिन 145 परीक्षार्थी गैर हाजिर
पहले दिन 145 परीक्षार्थी गैर हाजिर

शेखपुरा । गुरुवार से शुरू हुई बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पहले दिन 145 परीक्षार्थी गैर हाजिर हो गये। इस बाबत जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी में बताया गया कि पहली पाली में विभिन्न केंद्रों से 70 तथा दूसरी पाली में 75 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। बताया गया कि पहली पाली में 5940 परीक्षार्थी को शामिल होना था मगर शामिल हुए 5870 परीक्षार्थी। इसी तरह दूसरी पाली में 5491 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 5412 परीक्षार्थी शामिल हुए।

केंद्र पर उलझे मजिस्ट्रेट व पुलिस

जागरण संवाददाता शेखपुरा

मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन शेखपुरा के एक परीक्षा केंद्र पर उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब वहां तैनात मजिस्ट्रेट तथा पुलिस के जवान ही आपस भी उलझ गये। बाद में कुछ परीक्षार्थियों ने ही बीच-बचाव करके इस विषम स्थिति को सामान्य किया। महिला परीक्षार्थियों के लिए बने इस केंद्र पर मजिस्ट्रेट सभी के एडमिट कार्ड चेक कर रहे थे। इसी में वहां तैनात पुलिस जवान ने कुछ लड़कियों को बिना चेक ही ही इंट्री दे दी।इसी पर मजिस्ट्रेट और पुलिस के जवान आपस में भीड़ गये। बाद में मामला शांत हो गया।

chat bot
आपका साथी