बोर्ड ने कई लड़कों को बना दिया लड़की

बोर्ड की चूक की वजह से जिला के कई बालक परीक्षार्थियों को बालिकाओं के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्र पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ी। इसमें गुरुवार को शेखपुरा के महिला कालेज केंद्र पर ही इस तरह के कई मामले सामने आये।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:44 PM (IST)
बोर्ड ने कई लड़कों को बना दिया लड़की
बोर्ड ने कई लड़कों को बना दिया लड़की

शेखपुरा । बोर्ड की चूक की वजह से जिला के कई बालक परीक्षार्थियों को बालिकाओं के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्र पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ी। इसमें गुरुवार को शेखपुरा के महिला कालेज केंद्र पर ही इस तरह के कई मामले सामने आये। बताया गया कि बोर्ड द्वारा जारी एडमिट कार्ड में कई बालकों का जेंडर बदलकर उसे बालिका अंकित कर दिया गया है। बोर्ड की इस चूक की वजह से ऐसे बालक परीक्षार्थियों को बालिकों के बीच में बैठकर परीक्षा देने में काफी असहज स्थिति का भी सामना करना पड़ा। शुरू में तो महिला कालेज पर पुलिस और मजिस्ट्रेट ने ऐसे बालक परीक्षार्थियों को यह कहकर इंट्री करने से रोक दिया कि यह केंद्र लड़कियों के लिए है। बाद में बोर्ड की चूक के शिकार इन बालक परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड दिखाया और बोर्ड की चूक के बारे में जानकारी दी तो इन बालक परीक्षार्थियों को इंट्री दी गई। इस तरह की शिकायत जिला के कई अन्य परीक्षा केंद्रों के बारे में भी मिली है।

chat bot
आपका साथी