फाइनल मैच में मखदुमपुर ने चेवाड़ा को 89 रन से हराया

गुरुवार को शेखपुरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित सुशील यादव मेमोरियल क्रिकेट मैच का फाइनल मैच तरुण संघ मखदुमपुर तथा आजाद स्पोर्टिंग क्लब चेवाड़ा के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:59 PM (IST)
फाइनल मैच में मखदुमपुर ने चेवाड़ा को 89 रन से हराया
फाइनल मैच में मखदुमपुर ने चेवाड़ा को 89 रन से हराया

शेखपुरा । गुरुवार को शेखपुरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित सुशील यादव मेमोरियल क्रिकेट मैच का फाइनल मैच तरुण संघ मखदुमपुर तथा आजाद स्पोर्टिंग क्लब चेवाड़ा के बीच खेला गया। इस बाबत जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष मदनलाल तथा सचिव गंगा कुमार यादव ने बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मखदुमपुर की टीम ने 30 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें राजकुमार ने 66, पवन ने 18, प्रदुमन 12, नीतिश 16, पंकज 13, मणिकांत 18 तथा अभय ने 12 रन बनाए जबकि चेवाड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन ने 28 रन पर दो विकेट, अविनाश ने 12 रन पर दो, रवि गांधी ने 37 रन पर 1 विकेट लिए। मैच जीतने के लिए चेवाड़ा की टीम को 194 रन की आवश्यकता थी लेकिन पूरी टीम 29 ओवर में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से रवि गांधी ने 12 रन मुकेश 10 अमन 11 राम कुमार ने 15 रन बनाए। मखदुमपुर की ओर से अभय ने 22 रन देकर तीन मणिकांत ने 14 रन देकर दो विकेट लिया। विजेता टीम के पवन कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया, जबकि राज कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। चेवाड़ा के रवि गांधी को सबसे बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया।

chat bot
आपका साथी