ग्राम परिवहन योजना के लाभुकों को सौंपी चाबी

शेखपुरा। शनिवार को शेखपुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष शिविर लगाकर तीन लाभुकों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चाभी सौंपी गई। इन तीनों लाभूकों को योजना के तहत टेंपो प्रदान किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:09 AM (IST)
ग्राम परिवहन योजना के लाभुकों को सौंपी चाबी
ग्राम परिवहन योजना के लाभुकों को सौंपी चाबी

शेखपुरा। शनिवार को शेखपुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष शिविर लगाकर तीन लाभुकों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चाभी सौंपी गई। इन तीनों लाभूकों को योजना के तहत टेंपो प्रदान किया गया है।

जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम तथा बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने संयुक्त रूप से लाभुकों को चाभी सौंपी। इस कार्यक्रम में कई पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए। परिवहन पदाधिकारी ने बताया अनुसूचित जाति तथा अतिपिछड़ा वर्ग को रोजगार के तौर पर इस योजना से जोड़ा जा रहा है। इसमें हर ग्राम पंचायत को प्रखंड मुख्यालय तक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराना भी है। इसमें सरकार अनुदान के साथ लाभुक को यात्री वाहन उपलब्ध करा रही है। इसमें शर्त है लाभुक के नाम से लाइसेंस रहना अनिवार्य है। हर पंचायत से 4 अनुसूचित जाति तथा 4 अतिपिछड़ा वर्ग के लाभुक को यह लाभ देना है। जिला में अब तक 171 लाभुकों को इसका लाभ दिया जा चुका है। शेखपुरा जिला के लिए पहले 270 लोगों का लक्ष्य था। सरकार ने इस लक्ष्य को बढ़ाकर अब 378 कर दिया है। इसमें टेंपो,आटो जैसे हल्के यात्री वाहन सरकारी अनुदान पर दिये जाते हैं,ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सुगमता से प्रखंड मुख्यालय तक पहुंच सकें।

chat bot
आपका साथी