टाउन हॉल का किराए सहित कई क्षेत्रों में नप ने बढ़ाया कर

नगर परिषद द्वारा टाउन हॉल के साथ साथ कई क्षेत्रों में कर निर्धारण को बढ़ाया गया है। कर निर्धारण का नियम आगामी एक जनवरी 2020 से लागू करा दिया जाएगा। इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि टाउन हॉल का किराया प्रतिदिन ग्यारह हजार के जगह अब 15 हजार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:14 AM (IST)
टाउन हॉल का किराए सहित कई क्षेत्रों में नप ने बढ़ाया कर
टाउन हॉल का किराए सहित कई क्षेत्रों में नप ने बढ़ाया कर

जागरण संवाददाता, शेखपुरा: नगर परिषद द्वारा टाउन हॉल के साथ साथ कई क्षेत्रों में कर निर्धारण को बढ़ाया गया है। कर निर्धारण का नियम आगामी एक जनवरी 2020 से लागू करा दिया जाएगा। इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि टाउन हॉल का किराया प्रतिदिन ग्यारह हजार के जगह अब 15 हजार किया गया है।

वहीं सरकारी कार्यक्रम के लिए साढ़े पांच हजार की जगह साढ़े सात हजार निधारित किया गया है। इसी प्रकार गिरहिण्डा पहाड़ पर अवस्थित सम्राट हॉल का किराया पांच हजार तय किया गया है। उन्होंने बताया कि घरेलू शौचालय के टंकियों की सफाई के लिए देहाती क्षेत्र के लिए प्रथम टंकी अब पांच हजार तथा दूसरे तथा तीसरे के लिए दो दो हजार की राशि सुविधा प्राप्त करने वालों को भरना होगा।

chat bot
आपका साथी