सबसे अधिक 82 फीसद मतदान हथियावां में

शेखपुरा। बुधवार को हुए मतदान में जिले के 690 मतदान केंद्रों में से सबसे अधिक लगभग 82 फीसद वोटिग बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 192 मिडिल स्कूल हथियावां में हुई। वहीं सबसे कम 31 फीसद मतदान बरबीघा के ही बूथ 215 मिडिल स्कूल जीयनबीघा में दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:20 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:20 PM (IST)
सबसे अधिक 82 फीसद मतदान हथियावां में
सबसे अधिक 82 फीसद मतदान हथियावां में

शेखपुरा। बुधवार को हुए मतदान में जिले के 690 मतदान केंद्रों में से सबसे अधिक लगभग 82 फीसद वोटिग बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 192 मिडिल स्कूल हथियावां में हुई। वहीं, सबसे कम 31 फीसद मतदान बरबीघा के ही बूथ 215 मिडिल स्कूल जीयनबीघा में दर्ज किया गया। डीपीआरओ ने बताया शेखपुरा विस में सबसे अधिक 76.73 फीसद मतदान सांस्कृतिक केंद्र चेवाड़ा बूथ नंबर 215 पर हुआ। शेखपुरा में सबसे कम 40.16 फीसद मतदान बूथ नंबर 32 चाडे में हुआ। शेखपुरा विस में 143375 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। बरबीघा में 119494 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया।

chat bot
आपका साथी