स्वास्थ्य जांच शिविर में कुपोषण के शिकार मिले बच्चे

बरबीघा प्रखंड में केवटी पंचायत ग्राम डीह निजामत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 27 पर आरबीएसके टीम द्वारा छ सप्ताह  से 6 वर्ष के कुल 62 बच्चों की स्क्रीनिग की गई। स्क्रीनिग के दौरान 4 बच्चे कुपोषित और एक बच्चा मेन्टल रिटार्डेशन से ग्रसित पाया गया जिसको सदर अस्पताल रेफर किया गया एवं 17  बच्चों को सर्दी खांसी खुजली बुखार कैल्सियम की दवा दी गयी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 07:52 PM (IST)
स्वास्थ्य जांच शिविर में कुपोषण के शिकार मिले बच्चे
स्वास्थ्य जांच शिविर में कुपोषण के शिकार मिले बच्चे

शेखपुरा । बरबीघा प्रखंड में केवटी पंचायत ग्राम डीह निजामत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 27 पर आरबीएसके टीम द्वारा छ: सप्ताह  से 6 वर्ष के कुल 62 बच्चों की स्क्रीनिग की गई। स्क्रीनिग के दौरान 4 बच्चे कुपोषित और एक बच्चा मेन्टल रिटार्डेशन से ग्रसित पाया गया जिसको सदर अस्पताल रेफर किया गया एवं 17  बच्चों को सर्दी खांसी, खुजली, बुखार, कैल्सियम की दवा दी गयी। पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार के द्वारा बताया गया कि स्क्रीनिग के दौरान 4 कुपोषित बच्चे की पहचान की गई है। जिसके अभिभावकों के साथ बैठक कर के बच्चों के खान-पान, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण आदि विषयों के बारे में बताया जाएगा और लगातार केंद्र पर इन बच्चों का वृद्धि निगरानी करके इनके पोषण स्तर में सुधार किया जाएगा एवं  मेन्टल रिटार्डेशन से ग्रसित के रूप में कोपिन्द्र राम के बेटा ज्योति बसु को सदर अस्पताल ले जाने के लिए बोला गया जहाँ विशेषज्ञ डॉक्टर से बच्चे का इलाज की सुविधा उपलब्ध है। नीरज कुमार द्वारा उपस्थित अभिभावकों को  बच्चे की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया। हमेशा बच्चों को स्नान करके ही साफ कपड़े में केंद्र पर भेजने के लिए बताया गया और खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के लिए सलाह दी गयी। जाँच शिविर में संध्या कुमारी सेविका, कुंदन कुमार वर्मा फार्मासिस्ट, डॉ रणधीर राज, डॉ धनंजय कुमार, एएनएम संगीता कुमारी साह  के द्वारा जांच की गई।

chat bot
आपका साथी