सख्ती से होगा गाइडलाइन का पालन

शेखपुरा डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा है जिले में सख्ती के साथ लॉकडाउन को लागू ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 11:00 PM (IST)
सख्ती से होगा गाइडलाइन का पालन
सख्ती से होगा गाइडलाइन का पालन

शेखपुरा:

डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा है जिले में सख्ती के साथ लॉकडाउन को लागू किया जाएगा। इसको लेकर देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डीडीसी ने बताया 5 से 15 मई तक लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकान और प्रतिष्ठान सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगे। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला में बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस को तैनात किया गया है। मालवाहक वाहनों का परिचालन होता रहेगा। इसके पहले कलेक्ट्रेट में बैठक में एसडीएम, अपर एसडीएम,डीएसपी, एसडीपीओ,सभी बीडीओ,सभी थानेदार भी शामिल हुए। वहीं शाम में बाजार परिभ्रमण कर लोगों को हड़काया। 58 स्वस्थ्य हुए,एक की मौत और 94 नये रोगी

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

जिला में कोरोना संक्रमण का सांप-सीढ़ी खेल जारी है। किसी दिन स्वस्थ्य लोगों की संख्या लोगों को राहत प्रदान करती है तो अगले ही दिन संक्रमितों की नई संख्या लोगों को डराने लगता है। इस बीच पटना से आने वाली आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट आंकड़ों को उलझाने का काम कर रही है। तीन-चार दिनों के बिलंब से पटना से मिलने वाली रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग का माथा भी चकरा रहा है। इधर पिछले चौबीस घंटे में जिला में 58 लोगों ने कोरोना को पराजित किया। इस दौरान कोविड सेंटर में एक महिला की मौत हो गई। इस बीच मंगलवार को एंटीजेन जांच में 94 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें चेवाड़ा में 31,शेखोपुरसराय में 21,अरियरी में 20,बरबीघा में 12,शेखपुरा में 07 तथा घाटकुसुम्भा में 03 रोगी मिले हैं।

आपदा काल में सहयोग को आगे आया रेडक्रॉस जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

कोरोना संक्रमण के दौर में आम लोगों को कोरोना से इतर दूसरी स्वास्थ्य सुविधा हासिल करने में हो रही परेशानियों को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की शेखपुरा जिला शाखा ने अहम कदम उठाया है। सोसाइटी ने जरूरतमंद लोगों को फोन पर चिकित्सीय परामर्श देने की घोषणा की है। इसके लिए सोसाइटी ने शेखपुरा के दो चिकित्सकों का नंबर जारी किया है। इन फोन नंबरों पर संपर्क करके लोग स्वास्थ्य समस्या से जुड़े मामलों पर नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं। रेडक्रॉस के सचिव डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह ने बताया अध्यक्ष डीएम के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है।

इन नंबरों पर लोग सुबह 9 से 11 और शाम 4 से 6 बजे संपर्क करके परामर्श ले सकते हैं। विशेष परिस्थिति में किसी भी समय कॉल किया जा सकता है। ये नंबर रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह तथा खुद डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह का है। इधर आइएमए ने भी अपनी तरफ से इसी तरह की सेवा अगले दो-चार दिनों में शुरू करने की बात कही है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने बताया मेडिकल एसोसिएशन भी इस तरह की सेवा शुरू करेगा।

रेडक्रॉस का हेल्पलाइन--

डॉ एमपी सिंह--9934298248

डॉ आरपी सिंह--8668553080 शेखपुरा मेडिकल हेल्प लाइन--

सदर अस्पताल

18003456628 टेली-मेडिसिन का नंबर---

9346977283 9346977293 जिला के पीएचसी के नंबर— शेखपुरा-9470003738 बरबीघा-8544421844 अरियरी-8544421843 घाटकुसुंभा-8544421848 शेखोपुरसराय-9470003733 चेवाड़ा-8544421846

chat bot
आपका साथी