कश्मीर से आतंकवाद समाप्त करने की जिम्मेवारी बिहार को दें पीएम

ोखपुरा। पूर्व मुख्यमंत्री तथा हम पार्टी के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने कश्मीर घाटी से आतंकवाद समाप्त करने के लिए बिहार को जिम्मेवारी देने की मांग पीएम से की है। कहा-बिहारियों में देश के प्रति जो जोश और जज्बा हैउसके बूते 15 दिनों में कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करा देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:54 PM (IST)
कश्मीर से आतंकवाद समाप्त करने की जिम्मेवारी बिहार को दें पीएम
कश्मीर से आतंकवाद समाप्त करने की जिम्मेवारी बिहार को दें पीएम

शेखपुरा। पूर्व मुख्यमंत्री तथा हम पार्टी के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने कश्मीर घाटी से आतंकवाद समाप्त करने के लिए बिहार को जिम्मेवारी देने की मांग पीएम से की है। कहा-बिहारियों में देश के प्रति जो जोश और जज्बा है,उसके बूते 15 दिनों में कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करा देंगे। दो महीने से अधिक चले कारगिल युद्ध में भी बिहार रेजीमेंट के जवानों ने ही निर्णायक फतह किया था। कश्मीर में आतंकवाद के शिकार हुए बिहार के श्रमिकों को बिहार सरकार मुआवजा बढ़ाए तथा केंद्र भी अलग से मुआवजा दे। पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने आये मांझी ने आरक्षण पर भी दो टूक कहा। 1950 से चली आ रही एससी-एसटी और अतिपिछड़ी जातियों का आरक्षण कोटा बढ़ाने की मांग की। कहा हमारी आबादी काफी बढ़ी है और दूसरी जातियों को इन वर्गों में शामिल किया गया है। इसलिए हमारा आरक्षण कोटा भी बढ़ना चाहिए। राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। बिहार में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव पर कहा इसकी जीत-हार से बिहार सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर दोनों सीट हार भी गये तो हमारे पास सरकार के लिए जरूरी संख्या बल पहले से मौजूद है। अगर दोनों सीटें फिर से जीत गये तब एनडीए की नीतियों को बल मिलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने विश्वास जताया कि एनडीए दोनों उपचुनाव जीतेगा। कहा बिहार में विपक्ष अभिमान से भरा हुआ है। पटना में राष्ट्रपति के कार्यक्रम से भी विपक्ष दूर रहा। विपक्ष का यह आचरण स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। प्रेस वार्ता के बाद मांझी ने एक सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में हम पार्टी का संगठन पंचायत स्तर तक खड़ा करने की सलाह दी। कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं चंद्रभूषण कुशवाहा, सुरेश प्रसाद, मोफिज आलम, आशीष मांझी, राकेश कुमार, गौतम कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी