मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की बैठक

कन्या शिशुओं के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर जिले में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को लेकर सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति सभागार भवन में चिकित्सा प्रभारीयों के साथ बैठक आयोजित की गई । बैठक में सिविल सर्जन ने कन्या शिशुओं के जन्म से लेकर दो वर्ष की आयु तक सम्पूर्ण टीकाकरण सम्पन्न कराने पर अलग अलग किस्तों में पांच हजार की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने पर जोडं दिया ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:55 PM (IST)
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की बैठक
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की बैठक

जासं, शेखपुरा: कन्या शिशुओं के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर जिले में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को लेकर सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति सभागार भवन में चिकित्सा प्रभारीयों के साथ बैठक आयोजित की गई । बैठक में सिविल सर्जन ने कन्या शिशुओं के जन्म से लेकर दो वर्ष की आयु तक सम्पूर्ण टीकाकरण सम्पन्न कराने पर अलग अलग किस्तों में पांच हजार की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने पर जोड़ दिया । सिविल सर्जन ने प्रोत्साहन धनराशि को ई-जननी पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री में गति लाने के लिए , लक्ष्य के अनुपात को बढ़ाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। वहीं सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को विभाग द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि के लक्ष्य के अनुपात में वृद्धि लाने के लिए पोर्टल पर शत-प्रतिशत आंकड़ों की एंट्री पर जोड दिया । मौके पर सदर उपाधीक्षक डॉ शरद चंद्र, डॉ कृष्ण मुरारी, डॉ रामाश्रय प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, डॉ सामंत मनीष देव, हेल्थ मैनेजर धीरज कुमार सहित सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी