छठ पूजा को लेकर जिला में सुरक्षा के पुख्मा इंतजाम

शेखपुरा छठ पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा तथा विधि व्यवस्थ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 12:00 AM (IST)
छठ पूजा को लेकर जिला में सुरक्षा के पुख्मा इंतजाम
छठ पूजा को लेकर जिला में सुरक्षा के पुख्मा इंतजाम

शेखपुरा: छठ पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था के लिए समूचे जिले में 78 मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के अधिकारी तथा जवान को भी तैनात किया गया है। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में गश्ती की भी विशेष व्यवस्था की गई है। स्थिति पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। डीएम इनायत खान ने बताया छठ पूजा को लेकर 61 घाटों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसमें शेखपुरा तथा बरबीघा शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाट भी शामिल हैं। जिला स्तर पर एसडीएम तथा एसडीपीओ को विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गई है। गहरे पानी वाले छठ घाटों पर जिला प्रशासन ने गोताखोर को भी तैनात किया गया है। आपात स्थिति से निबटने के लिए अस्पतालों को भी अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया गया है। इसमें दुर्घटना,आपदा तथा डूबने पर होने वाले इलाज की पूरी व्यवस्था रखने को कहा गया है। शेखपुरा के सबसे भीड़ वाले रतोईया नदी घाट पर 20 नवंबर की शाम तथा 21 नवंबर की सुबह अ‌र्घ्य के समय वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इसके लिए एक तरफ तिरमुहानी तथा दूसरी तरफ वाजीदपुर पेट्रोल पंप के पास ड्राप गेट बनाया जा रहा है। शेखपुरा शहरी क्षेत्र में 7 स्थानों पर विशेष रूप से मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। 20 तथा 21 नवंबर को 223333 तथा 223041 नंबर पर नियंत्रण कक्ष काम करेगा।

--

संभव हो तो लोग घरों में छठ का अ‌र्घ्य

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए डीएम ने छठ का अ‌र्ध्यदान घरों में ही करने की अपील की है। डीएम ने कहा छठ पूजा को लेकर गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किया है। यही दिशा-निर्देश जिला में भी लागू रहेगा। इसमें गृह मंत्रालय ने लोगों से सार्वजनिक छठ घाटों के बजाय घरों में ही अ‌र्घ्य अर्पित करने की अपील की है। डीएम ने बताया अगर लोगों को घाट पर जाने की मजबूरी भी ही तो वे भीड़-भाड़ तथा मेला से बचें। कम लोगों के साथ घाटों पर जाकर भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करें। नदी तथा सरोवरों में डुबकी नहीं लगाये। ढ़ाई फिट से अधिक गहरे पानी में नहीं जायें। डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया छठ घाटों में इस बार मेला नहीं लगेगा। छठ घाटों में चाट-पकौड़े के दुकान-ठेला भी नहीं लगेगें। इसके लिए जिला से सभी बीडीओ को आदेश जारी किया गया है। सभी बीडीओ-सीओ तथा स्थानीय थाना के थाना प्रभारी को इसकी जबाबदेही दी गई है। सभी बीडीओ को अपने क्षेत्र की छठ पूजा समितियों के साथ बैठक करके गृह विभाग के दिशा-निर्देश के बारे में जानकारी देने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी