राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में जिला के 30 बच्चे सफल

राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा में जिला के 30 बच्चे सफलता पाई है। यह प्रतियोगिता परीक्षा पिछले साल चार नवंबर को आयोजित की गई थी। यह लिखित प्रतियोगिता परीक्षा समूचे देश में आयोजित की जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:30 AM (IST)
राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में जिला के 30 बच्चे सफल
राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में जिला के 30 बच्चे सफल

शेखपुरा । राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा में जिला के 30 बच्चे सफलता पाई है। यह प्रतियोगिता परीक्षा पिछले साल चार नवंबर को आयोजित की गई थी। यह लिखित प्रतियोगिता परीक्षा समूचे देश में आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता परीक्षा में सरकारी स्कूलों में आठवीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा हिस्सा लेते हैं और सफल होने वालों को केंद्र सरकार आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रवृति देती है। इसकी जानकारी देते हुए जिला के शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि घोषित परीक्षा परिणाम में जिला के 30 बच्चों ने सफलता हासिल की है। इसमें सबसे अधिक हुसैनाबाद मिडिल स्कूल के ही अकेले आठ बच्चे शामिल हैं। बताया गया कि हुसैनाबाद के आठ बच्चों के अलावे मिडिल स्कूल महसार के सात, राज-राजेश्वर बरबीघा के पांच, मिडिल स्कूल गंगटी के चार बच्चों ने सफलता हासिल किया है। मिडिल स्कूल हथियावां तथा मिडिल स्कूल सनैया के दो-दो बच्चों ने भी सफलता पाई है। इसके अलावे मिडिल स्कूल बादशाहपुर एवं मिडिल स्कूल माउर के एक-एक बच्चों ने इस प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता पाई है।

chat bot
आपका साथी