टीका महाभियान में दिखा उत्साह, रिकार्ड 3220 ने लगवाया टीका

शेखपुरा। सोमवार को टीका महा अभियान में जिला में 3220 लोगों को कोविड वैक्सीन के टीके लगवाए। टीकाकरण को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिग मीटिग के माध्यम से जिले में चल रहे और आगे चलने वाले टीका अभियान की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:19 PM (IST)
टीका महाभियान में दिखा उत्साह, रिकार्ड 3220 ने लगवाया टीका
टीका महाभियान में दिखा उत्साह, रिकार्ड 3220 ने लगवाया टीका

शेखपुरा। सोमवार को टीका महा अभियान में जिला में 3220 लोगों को कोविड वैक्सीन के टीके लगवाए। टीकाकरण को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिग मीटिग के माध्यम से जिले में चल रहे और आगे चलने वाले टीका अभियान की समीक्षा की। शेखपुरा सदर प्रखंड में 840 का टीकाकरण किया गया। सदर अस्पताल में 100 लोग इसमें शामिल हैं।इसमें 18 साल से उपर के 2342 तथा 45 से उपर के 872 ने टीके लगवाए।

--

बरबीघा में सर्वाधिक नौ सौ लोगों ने ली वैक्सीन

संस, बरबीघा: टीकाकरण को लेकर बरबीघा में उत्साह देखा गया। अफवाह और भ्रम को झुठलाते हुए 900 लोगों ने कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लिया। धरसेनी गांव में 130 , सरैया गांव में 120, पुनेसरा में 190, नरसिंहपुर में 90, राज राजेश्वर हाई स्कूल में 50, अस्पताल में 10, बभनबीघा में 100, फत्तेचक में 30, काशीबीघा में 30 ने टीके लगवाए।

---

चेवाड़ा में 290 को लगा टीका

संस, चेवाड़ा: सोमवार को प्रखंड में 290 लोगों का टीकाकरण किया गया । साठ लोगों का कोविड-19 का जांच किया गया। जांच में सभी नेगेटिव पाए गए । इस बाबत पीएचसी प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि पांच टीमों का गठन किया गया था जिसके द्वारा बेलछी, कुरमुरी, सियानी व करंडे में टीकाकरण किया गया। एक मोबाइल टीम का भी गठन किया गया है।

---

अरियरी प्रखंड में 430 लोगों का हुआ टीकाकरण

जासं, शेखपुरा: शेखपुरा जिले के अरियरी के बरूणा में 120 लोगों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीके लगाए गए। इसमें शिक्षक बुलबुल कुमार के द्वारा लोगों को जागरुक किया गया। एएनएम रीता कुमारी सहित रमेश कुमार, सावित्री देवी, बिदु कुमारी, तानिया राज, यशोदा देवी, इत्यादि ने भी सक्रियता दिखाई । 45 से ऊपर वाले लोगों ने टीकाकरण में सहभागिता नहीं दी। जबकि 18 से ऊपर के युवाओं का टीका कम पड़ गया। वहीं अरियरी प्रखंड में 430 लोगों का टीकाकरण किया गया ।

--

घाटकुसुंभा में 300 का टीकाकरण

संस,घाटकुसुंभा: सोमवार को प्रखंड में 300 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 207 लोग 18 साल से ऊपर के तथा 93 लोग 45 साल के ऊपर के है। गगौर में130, घाटकुसुंभा में 120 तथा बेलोनी में 50 लोगों का टीकाकरण हुआ।

---

शेखोपुरसराय में 460 का टीकाकरण

शेखोपुरसराय प्रखंड में 460 लोगों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीके दिए गए। इसमें नीमी में 136, पहाड़ियां में 124, जीयनबीघा में 110, बरेबीघा में 90 लोगों ने टीके लगाए गए। 27 लोगों के जांच में सभी निगेटिव पाए गए।

chat bot
आपका साथी