नियोजित शिक्षकों ने सरकारी आदेश की जलाई प्रतियां

शेखपुरा। नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को सेवा शर्त को लेकर जारी नये सरकारी आदेश की प्रि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:13 AM (IST)
नियोजित शिक्षकों ने सरकारी आदेश की जलाई प्रतियां
नियोजित शिक्षकों ने सरकारी आदेश की जलाई प्रतियां

शेखपुरा। नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को सेवा शर्त को लेकर जारी नये सरकारी आदेश की प्रतियां जला दीं। जिला मुख्यालय के चांदनी चौक पर एकत्र होकर नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा नये आदेश की प्रतियां जलाई। इसमें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा शेखपुरा जिला इकाई के अध्यक्ष नरेश शास्त्री के साथ जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार,राजेश कुमार,प्रमोद कुमार,सूर्य नारायण चौधरी,संजय कुमार,जयप्रकाश कुमार,शंभू कुमार,अंजु कुमारी,विनोद कुमार,अनिल कुमार सहित कई शिक्षक-शिक्षिका भी शामिल हुए।

संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शास्त्री ने सरकार पर नियोजित शिक्षकों के सेवा-शर्त को लागू करने में जान-बूझकर बिलंब करने तथा इसे लटकाने का आरोप लगाया। कहा सरकार ने नियोजित शिक्षकों के सेवा-शर्त के लिए 2015 में ही कमेटी का गठन किया था। पांच साल पूरे हो चुके हैं। मगर यह मामला आज तक लटका हुआ है। अब जब चुनाव का समय निकट आया है तब सरकार ने सेवा-शर्त की कमेटी को पुनर्गठित करने के लिए नया आदेश जारी किया है।

chat bot
आपका साथी