पंचायत उपचुनाव में सरपंच सहित कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

जिला में होने वाले पंचायत उपचुनाव में कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होने की उम्मीद है। बुधवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन को स्थिति सामने आई है उसके मुताबिक सरपंच तथा पंच व वार्ड सदस्यों के कई सीटों पर मात्र एक-एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:51 PM (IST)
पंचायत उपचुनाव में सरपंच सहित कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
पंचायत उपचुनाव में सरपंच सहित कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

शेखपुरा । जिला में होने वाले पंचायत उपचुनाव में कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होने की उम्मीद है। बुधवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन को स्थिति सामने आई है उसके मुताबिक सरपंच तथा पंच व वार्ड सदस्यों के कई सीटों पर मात्र एक-एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस बाबत मिली जानकारी में बताया गया है कि पंचायत उपचुनाव की इस चल रही प्रक्रिया के तहत कल 23 ़फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। अगर मतदान की नौबत आई तो 10 मार्च को मतदान कराया जायेगा। पंचायती राज शाखा से मिली जानकारी में बताया गया कि जिला के शेखोपुरसराय प्रखंड के नीमी पंचायत में सरपंच के पद पर निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है। बताया गया कि अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित इस पद पर मात्र के उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। बताया गया कि पंच और वार्ड सदस्यों के उपचुनाव में भी कई सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन की उम्मीद है। बताया गया कि जिला में सरपंच के एक, पंच के दस तथा वार्ड सदस्य के आठ स्थानों पर उपचुनाव होना है। इसमें से अधिकांश सीटों पर एक-एक पर्चा दाखिल होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति पैदा हुई है। बताया गया कि पंच और वार्ड के कुछ स्थानों पर नामांकन नहीं आया है। 

chat bot
आपका साथी