शेखपुरा के बरबीघा में घरों में घुसा नाली का पानी

शेखपुरा। मौसम का मिजाज बदलते ही इन दिनों नगर क्षेत्र का कई मोहल्ला जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है। बारिश का पानी नाले के पानी के साथ घरों में प्रवेश कर गया है। इससे लोग परेशान हैं। शिकायत के बाद नगर परिषद द्वारा कोई पहल नहीं की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:31 PM (IST)
शेखपुरा के बरबीघा में घरों में घुसा नाली का पानी
शेखपुरा के बरबीघा में घरों में घुसा नाली का पानी

शेखपुरा। मौसम का मिजाज बदलते ही इन दिनों नगर क्षेत्र का कई मोहल्ला जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है। बारिश का पानी नाले के पानी के साथ घरों में प्रवेश कर गया है। इससे लोग परेशान हैं। शिकायत के बाद नगर परिषद द्वारा कोई पहल नहीं की गई।

नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या दो में स्थित सामाचक मोहल्ले के भदानी टोले में तो सालों भर जलजमाव की समस्या बनी रहती है, पर बारिश के समय इस मुख्य मार्ग पर पानी भर जाने से पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। वहीं, कुछ ही दूरी पर वार्ड संख्या तीन सामाचक, महादेवगंज स्थित वर्णवाल टोले एवं वार्ड संख्या चार के डगरपर मोहल्ले की स्थित भी विगत दो महीनों से काफी गंभीर बनी हुई है।

--

लगातार बारिश से बिगड़ी हालत

इधर, लगातार बारिश की वजह से अब नाले का पानी घरों में प्रवेश कर गया है। वहीं, इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक से लेकर पैदल यात्री को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी राजन वर्णवाल, रवि भदानी, मनोज विश्वकर्मा, शशांक पांडे सहित अन्य ने बताया कि जलजमाव होने से इस सड़क से गुजरना मुश्किल है। यहां घुटने भर पानी एक माह लगा हुआ है। लोगों ने बताया कि मोहल्ले का पानी बगल के ही पोखर में गिरता था। पोखर भी नगर कर्मी द्वारा ही कूड़े कचरे फेंके जाने की वजह से यह पूरी तरह से भर गया। ऐसा ही हाल नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 गोपालबाद जाने वाली सड़क में डा. रामनंदन प्रसाद के क्लीनिक के पास भी है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि नाला निर्माण होने के बाद ही जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिल पाएगी। फिलहाल, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मशीन के द्वारा जमा हुए पानी को साफ कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी