सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने किया ईलाज से इंकार

शनिवार को देर रात्रि बरबीघा रेफरल अस्पताल में माऊर निवासी शांति भूषण अपने पुत्र के इलाज के लिए पहुंचे पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने ईलाज से इंकार कर दिया। शांति भूषण के द्वारा अस्पताल प्रशासन को आवेदन देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:15 AM (IST)
सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने किया ईलाज से इंकार
सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने किया ईलाज से इंकार

संवाद सहयोगी, बरबीघा:

शनिवार को देर रात्रि बरबीघा रेफरल अस्पताल में माऊर निवासी शांति भूषण अपने पुत्र के इलाज के लिए पहुंचे पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने ईलाज से इंकार कर दिया। शांति भूषण के द्वारा अस्पताल प्रशासन को आवेदन देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है ।

जानकारी देते हुए शांति भूषण ने बताया कि वह रात्रि 2:30 बजे बरबीघा रेफरल अस्पताल अपने बच्चे को लेकर पहुंचे पर अस्पताल में उन्हें कोई भी कर्मचारी नहीं मिला। इमरजेंसी वार्ड भी खाली मिला। बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब थी इसलिए उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डॉ रवि रंजन के बारे में एक पहचान के अस्पताल कर्मी से पता लगाया तो पता चला की वह अस्पताल के कमरे में आराम फरमा रहे हैं। जब कमरे के बाहर से उन्हें जगाने की कोशिश की गई तो उन्होंने मरीज के इलाज से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद शांति भूषण अपने बच्चे को लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम चले गए। इधर चिकित्सक प्रभारी डॉ फैसल अरसद ने बताया कि आवेदन दिया गया है। इस बिदु पर जांच की जाएगी। अस्पताल में इलाज कराने ही मरीज आते है।

chat bot
आपका साथी