कार्य में कोताही पर होगी कार्रवाई : डीएम

चुनावी व्यवस्तता की भागम-भाग के बाद जिला प्रशासन अब जिला में नियमित काम-काज को पटरी पर लाने में जुट गया है। नियमित काम-काज को पटरी पर लाने की इस कार्यवाही में शिक्षास्वास्थ्यपेयजलजनवितरणआंगनबाड़ी को प्राथमिकता सूची में रखा गया है। इसी को लेकर सोमवार को डीएम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:31 AM (IST)
कार्य में कोताही पर होगी कार्रवाई : डीएम
कार्य में कोताही पर होगी कार्रवाई : डीएम

शेखपुरा:

चुनावी व्यस्तता की भागम-भाग के बाद जिला प्रशासन अब जिला में नियमित काम-काज को पटरी पर लाने में जुट गया है। नियमित काम-काज को पटरी पर लाने की इस कार्यवाही में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, जनवितरण, आंगनबाड़ी को प्राथमिकता सूची में रखा गया है। इसी को लेकर सोमवार को डीएम इनायत खान ने प्रखंडों के वरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी के साथ सिविल सर्जन एवं बिजली तथा पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता भी शामिल हुए। जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंडों के लिए नामित जिला के सभी वरीय अधिकारी हर बुधवार,गुरुवार तथा शनिवार को अपने क्षेत्र का भ्रमण करेंगें। इस भ्रमण ने वरीय अधिकारी गांवों के स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ पीडीएस दुकान तथा सात निश्चय की योजना की मानीटरिग करेंगें। सोमवार को आहूत बैठक में डीएम ने वरीय अधिकारियों को इस मानीटरिग में पेयजल की समस्या को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। बैठक में कहा गया कि पीने के पानी की किल्लत कहीं नहीं हो। प्रखंडों के वरीय अधिकारियों को भ्रमण के दौरान गडबड़ी पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश डीएम ने दिया है। डीएम ने वरीय पदाधिकारियों को स्कूलों शिक्षकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने को भी कहा। बताया गया कि इसी बुधवार कल से मानीटरिग की यह व्यवस्था को फिर से चालू करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी