डीआइजी ने शेखपुरा थाना का किया वर्चुअल निरीक्षण

शेखपुरा। मंगलवार को डीआइजी मनु महाराज ने शेखपुरा थाना का निरीक्षण वर्चुअल तरीके से किया। पहले के तय कार्यक्रम के तहत वे थाना आकर निरीक्षण करते। मगर पटना में हुई हाई-लेबल मीटिग होने की वजह से वे शेखपुरा आने के बजाए मुंगेर से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से वर्चुअल तरीके से थाना का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:11 AM (IST)
डीआइजी ने शेखपुरा थाना का किया वर्चुअल निरीक्षण
डीआइजी ने शेखपुरा थाना का किया वर्चुअल निरीक्षण

शेखपुरा। मंगलवार को डीआइजी मनु महाराज ने शेखपुरा थाना का निरीक्षण वर्चुअल तरीके से किया। पहले के तय कार्यक्रम के तहत वे थाना आकर निरीक्षण करते। मगर, पटना में हुई हाई-लेबल मीटिग होने की वजह से वे शेखपुरा आने के बजाए मुंगेर से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से वर्चुअल तरीके से थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी दयाशंकर,एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह तथा एसएचओ अखिलेश कुमार भी थाना पर मौजूद रहे। वर्चुअल निरीक्षण में डीआइजी ने मोबाइल फोन के आनलाइन सिस्टम से थाना के कार्यालय, मालखाना,हाजत,सिपाही बैरक,वाहनों की स्थिति तथा केस की संचिकाओं का अवलोकन करने के साथ थाना में तैनात पुलिस अफसरों और जवानों की भौतिक स्थिति का भी जायजा लिया। एसपी ने बताया वर्चुअल निरीक्षण में डीआइजी ने शेखपुरा थाना के काम-काज तथा स्थिति पर संतोष जताया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान पुलिस जवानों की ड्यूटी तथा उनकी तैनाती में विशेष सतर्कता का निर्देश डीआइजी ने दिया है। ड्यूटी तथा कार्यवाही में पुलिस को कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश डीआइजी ने दिया है।

chat bot
आपका साथी