भूमिहीनों को उजाड़ने के पहले पुनर्वास की मांग

शेखपुरा। शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के मसोढ़ा गांव में अंचलाधिकारी द्वारा जल संचय की सरकारी जमीन पर बसे लोगों को वहां से हटने का नोटिस दिया गया। इस आदेश के आलोक में भाकपा माले द्वारा बुधवार को बैठक की गई। मौके पर प्रशासन से गरीबों को उजाड़ने से पहले पुनर्वास करने की मांग की गई। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:06 AM (IST)
भूमिहीनों को उजाड़ने के पहले पुनर्वास की मांग
भूमिहीनों को उजाड़ने के पहले पुनर्वास की मांग

शेखपुरा। शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के मसोढ़ा गांव में अंचलाधिकारी द्वारा जल संचय की सरकारी जमीन पर बसे लोगों को वहां से हटने का नोटिस दिया गया। इस आदेश के आलोक में भाकपा माले द्वारा बुधवार को बैठक की गई। मौके पर प्रशासन से गरीबों को उजाड़ने से पहले पुनर्वास करने की मांग की गई। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय ने कहा कि सरकार द्वारा जल, जीवन, हरियाली योजना के नाम पर कई दशकों से बसे हुए गरीबों को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर अंचलाधिकारी के द्वारा नोटिस थमा दिया गया है। गरीबों के पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गरीबों को पुनर्वास से पहले यदि हटाया गया तो पार्टी के द्वारा जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा। बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार की गई है। बता दें कि सरकारी जमीन पर घर बना कर रहने वाले गरीबों को अंचलाधिकारी के द्वारा नोटिस थमा दिया गया है। इस मामले में डीडीसी ने बताया कि किसी भी गरीब तथा भूमिहीन बेघरों को उजाड़ा नहीं जायेगा।

chat bot
आपका साथी