डीएलईडी व सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित

शेखपुरा । डीएलईडी तथा सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जिला में केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। ये दोनों परीक्षा अलग-अलग तिथियों में अगले महीने अक्टूबर में होगी। डीएलईडी की परीक्षा 18 अक्टूबर तथा सिपाही भर्ती की परीक्षा 22 अक्टूबर को होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:16 AM (IST)
डीएलईडी व सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित
डीएलईडी व सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित

शेखपुरा । डीएलईडी तथा सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जिला में केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। ये दोनों परीक्षा अलग-अलग तिथियों में अगले महीने अक्टूबर में होगी। डीएलईडी की परीक्षा 18 अक्टूबर तथा सिपाही भर्ती की परीक्षा 22 अक्टूबर को होगी। दोनों के लिए 11 केंद्र बनाये गये हैं। इसमें डीएलईडी के लिए 4 तथा सिपाही भर्ती के लिए 7 केंद्र हैं। दोनों परीक्षा जिला मुख्यालय शेखपुरा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में होगी। डीईओ नंदकिशोर राम ने बताया डीएलईडी की परीक्षा में 2 हजार तथा सिपाही भर्ती में 3 हजार परीक्षार्थी शामिल होगें। इन परीक्षाओं के लिए केंद्राधीक्षक का नाम भी तय हो गये हैं। संबंधित स्कूल-कालेज के प्रिसिपल ही केंद्राधीक्षक भी होगें। वीक्षकों की तैनाती भी की जा रही है। वीक्षण का कार्य शिक्षक करेगें।

--

डीएलईडी के परीक्षा केंद्र--- आरडी कालेज,

डीएम हाई स्कूल,

इस्लामियां स्कूल ,

एमएम ग‌र्ल्स स्कूल

---

सिपाही भर्ती के परीक्षा केंद्र— आरडी कालेज,

महिला कालेज,

डीएम स्कूल,

इस्लामियां स्कूल,

डायट,

अभ्यास मिडिल स्कूल,

एमएम ग‌र्ल्स स्कूल

chat bot
आपका साथी