एक नजर- जन-जागरुकता रथ रवाना

शेखपुरा। शेखपुरा प्रखण्ड कार्यालय से स्वछता को लेकर जन जागरुकता रथ रवाना किया गया। इस रथ को जिला कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप युनिसेफ प्रतिनिधि सुशोभना राम समन्वयक रामधारी सिंह दिनकर साधनसेवी श्याम निवास ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:18 AM (IST)
एक नजर- जन-जागरुकता रथ रवाना
एक नजर- जन-जागरुकता रथ रवाना

शेखपुरा। शेखपुरा प्रखण्ड कार्यालय से स्वच्छता को लेकर जन जागरुकता रथ रवाना किया गया। इस रथ को जिला कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, युनिसेफ प्रतिनिधि सुशोभना राम, समन्वयक रामधारी सिंह दिनकर, साधनसेवी श्याम निवास ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। मौके पर श्री आर्य ने कहा कि स्वच्छ भारत की स्वस्थ्य भारत होगा और इसके लिए जन जन को जागरूक होना आवश्यक है।

--

बीएलओ को दिया गया निर्देश संवाद सहयोगी, चेवाड़ा : शनिवार को बीडीओ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में बीएलओ की एक बैठक बुलाई गई जिसने बीएलओ को कई आवश्यक निर्देश दिए गए । बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड भर के बूथों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का पुनरीक्षण का काम किया जाना है । जिसमें नए वोटरों का नाम जोड़ा जाना है। जिनका उमर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का हो गया है वैसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। साथ ही साथ जिन मतदातों की मृत्यु हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाएगा। कहा कि सभी बीएलओ अपने -अपने बूथ के सभी वोटरों का नाम आधार से समय रहते लिक करेंगे ।

chat bot
आपका साथी