सीएम के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता

शिवहर। जदयू के प्रदेश महासचिव सह शिवहर जिला प्रभारी राणा रंधीर सिंह चौहान ने कहा कि संगठन की मजबूती और सीएम नीतीश कुमार के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:39 PM (IST)
सीएम के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता
सीएम के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता

शिवहर। जदयू के प्रदेश महासचिव सह शिवहर जिला प्रभारी राणा रंधीर सिंह चौहान ने कहा कि, संगठन की मजबूती और सीएम नीतीश कुमार के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दिलाने के प्रति वह संकल्पित है। जिला प्रभारी बनने के बाद कर्पूरी सभागार स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि, सूबे में न्याय के साथ विकास हो रहा है। सूबे की सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है। कहा कि, सरकार प्रायोजित योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, संगठन को गांव और वार्ड स्तर पर मजबूत किया जाएगा। संगठन को मजबूत करने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। इसके पूर्व जिला प्रभारी बनने के बाद शिवहर पहुंचे राणा का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। गाजे-बाजे के साथ फूल-माला से लादकर उनका भव्य स्वागत किया गया। मौके पर पूर्व विधायक मो. शरफुद्दीन, जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, जदयू नेता नवनीत कुमार झा, दिग्विजय सिंह, युवा जदयू जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार, रमन सिंह, इश्तियाक आलम, राणा राजीव, मुख्य प्रवक्ता विजय विकास, प्रवक्ता खलिकुर्र रहमान, तरियानी छपरा मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह, धनंजय झा, मो. जमाल व टिमन पटेल समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

राजद करेगा पंचायतों में कमेटी विस्तार

पुपरी, संस : प्रखंड राजद की बैठक पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना के मौलानगर आवास पर प्रखंड अध्यक्ष जयनारायण राय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया। वक्ताओं ने इस माह के अंत तक पार्टी की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया। जिसमें प्रखंड से लेकर पंचायतों में कमेटी विस्तार करने की बात कही गई। बैठक में केंद्र व राज्य सरकार को गरीब व किसान विरोधी बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी ने जहां आमलोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। वहीं महंगाई के कारण जनता त्रस्त है। इसके बावजूद दोनों सरकार कुछ नहीं कर रही है। प्रखंड में बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा करते हुए बिहार सरकार से क्षेत्र को बाढ़ ग्रसित करने, किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग की गई। मौके पर श्रीनाथ राय, टीपू सुल्तान, अब्दुल्ला, मुजफ्फर, अनवारुल, रंजीत राय, राम श्रृंगार राय, राम अधीन राय, दिलीप राय, शंभू राय, जीतन मंडल, रविद्र सिंह, शौकत अली समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी