सरल और सुरक्षित है पुरुष नसबंदी

शिवहर। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के तहत जागरूकता रथ (सारथि) शुक्रवार को शिवहर पहुंचा। जिसे सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर से सिविल सर्जन डॉ. धनेश कुमार सिंह एवं डीपीएम पंकज कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखा रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:11 AM (IST)
सरल और सुरक्षित है पुरुष नसबंदी
सरल और सुरक्षित है पुरुष नसबंदी

शिवहर। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के तहत जागरूकता रथ (सारथि) शुक्रवार को शिवहर पहुंचा। जिसे सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर से सिविल सर्जन डॉ. धनेश कुमार सिंह एवं डीपीएम पंकज कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। बताया गया कि उक्त रथ जिले के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण, परिवार नियोजन एवं पुरुष नसबंदी के लिए जागरुक करने में सहयोग करेगा। 22 नवंबर से 6 दिसंबर तक मनाए जाने वाले पखवाड़े में अधिकाधिक लोगों को नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि जिले के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। सीएस ने यह भी बताया कि पुरुष नसबंदी महिला बंध्याकरण से कहीं सरल एवं सुरक्षित है। बर्थ कंट्रोल के लिए यह बेहद आवश्यक है जिलावासियों का आह्वान किया कि इच्छुक पुरुष स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र अथवा मुख्यालय स्थित अस्पतालों में विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नसबंदी कराने वाले पुरुषों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी देने का प्रविधान है। वहीं उक्त पखवाड़े में सभी एएनएम व आशा को लक्ष्य दिया गया है कि वे अपने कार्य क्षेत्र में प्रेरित कर कम से कम एक पुरुष नसबंदी हर हाल में कराना सुनिश्चित करें। मालूम हो कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक छोटा जिला शिवहर प्रजनन दर में 4.6 अंक के साथ पूरे बिहार में सबसे उपरी पायदान पर है। मौके पर संबंधित चिकित्सा अधिकारी व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी