दो दिन बाद मिले कोरोना के दो नए संक्रमित

शिवहर। दो दिन बाद जिले में कोरोना के दो नए संक्रमित मिले है। वहीं 24 घंटे के भीतर जिले द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:23 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:23 AM (IST)
दो दिन बाद मिले कोरोना के दो नए संक्रमित
दो दिन बाद मिले कोरोना के दो नए संक्रमित

शिवहर। दो दिन बाद जिले में कोरोना के दो नए संक्रमित मिले है। वहीं 24 घंटे के भीतर जिले दो लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में गुरुवार को कुल एक हजार 649 लोगों की जांच की गई थी। जिसमें शिवहर प्रखंड में एक संक्रमित मिला। जबकि, दूसरा संक्रमित ट्रेनेट टेस्ट में सामने आया है। डीएम सज्जन राजशेखर के बेहतर निर्देशन और सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह के बेहतर प्रबंधन की वजह से लगातार संक्रमण का ग्राफ नीचे गिर रहा है। वहीं रिकवरी रेट में भी वृद्धि जारी है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हजार 424 है। इनमें कुल चार हजार 333 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 25 रह गई है। जिले में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 99.4 फीसद और संक्रमण दर घटकर 1.27 फीसद रह गया है। इसकी जानकारी डीपीआरओ कुमार विवेकानंद ने दी है। बताते चलें कि, जिले के तरियानी में 398, पुरनहिया में 217, पिपराही में 156 डुमरी कटसरी प्रखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 209 है। शेष संक्रमित शिवहर प्रखंड और शिवहर शहरी क्षेत्र के है।

1649 लोगों की हुई कोरोना की जांच : जिले के सभी प्रखंडों में गुरुवार को एक हजार 649 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके तहत डुमरी कटसरी पीएचसी में डुमरी कटसरी में 308, पिपराही में 330, पुरनहिया में 281, शिवहर पीएचसी में 380, तरियानी में 396 व सदर अस्पताल में 29 लोगों की जांच की गई। बताते चलें कि, जिले में अबतक कुल तीन लाख 47 हजार 610 लोगों का कोरोना जांच किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी