24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 111 नए पॉजिटिव

जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर एक महिला समेत दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। जबकि एकबार फिर कोरोना के 111 नए संक्रमित मिले है। रैपिड एंटीजन टेस्ट में 80 आरटीपीसीआर में 22 व ट्रूनेट में नौ संक्रमित मिले है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक हजार के पार कर गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:59 PM (IST)
24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 111 नए पॉजिटिव
24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 111 नए पॉजिटिव

शिवहर । जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर एक महिला समेत दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। जबकि, एकबार फिर कोरोना के 111 नए संक्रमित मिले है। रैपिड एंटीजन टेस्ट में 80, आरटीपीसीआर में 22 व ट्रूनेट में नौ संक्रमित मिले है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक हजार के पार कर गई है। जिले में गुरुवार को 111 नए संक्रमित मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3175 हो गई है। पिछले 24 घंटे के भीतर 57 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बढ़कर 2128 हो गई है। वर्तमान में 1039 केस एक्टिव है। पिछले साल एक और कोरोना की दूसरी लहर के बीच आठ समेत कुल नौ संक्रमितों की मौत हुई है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर जारी वृद्धि चिता का सबब बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के भीतर संक्रमण दर 1.1 फीसद से बढ़कर 1.14 फीसद हो गया है। जबकि, रिकवरी रेट 68 फीसद से घटकर 67 फीसद रह गया है। गुरुवार को मिले 111 नए संक्रमितों में शिवहर में सर्वाधिक 45 संक्रमित शामिल है। जबकि, तरियानी में 14, डुमरी कटसरी में छह, पुरनहिया में 15 व डीएच में 31 नए संक्रमित मिले है। गुरुवार को पिपराही में कोई संक्रमित नहीं मिला है।

------------------------------------------------

843 लोगों की हुई कोरोना की जांच

शिवहर : जिले में गुरुवार को कुल 843 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसके तहत डुमरी कटसरी पीएचसी में 86, पिपराही में 117, पुरनहिया में 119, शिवहर में 250, तरियानी पीएचसी में 164 व डीएच में 107 लोगों की जांच की गई। जिले में अबतक दो लाख 78 हजार 458 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है।

--------------------------------------

तरियानी में फिर मिले 14 नए संक्रमित

तरियानी, संस : तरियानी में फिर 14 नए संक्रमित मिले है। इसके साथ ही प्रखंड में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 231 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को होम क्वरंटाईन कर इलाज शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को यहां कुल 164 लोगों की कोरोना जांच की गई।

---------------------------------------------------

डुमरी कटसरी में मिले छह नए संक्रमित

डुमरी कटसरी, संस : डुमरी कटसरी में गुरुवार को 86 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें छह नए संक्रमित मिले है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रखंड में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है।

-----------------------------------

पुरनहिया में मिले 15 नए संक्रमित, आंकड़ा सौ के पार

पुरनहिया, संस : पुरनहिया में गुरुवार को एक साथ 15 नए संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही प्रखंड में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 108 हो गई है। यहां कुल 119 लोगों का सैंपल लिया गया।

--------------------------------------

पिपराही में नहीं मिला कोई संक्रमित

पिपराही, संस : पिपराही में कोविड टेस्ट में गुरुवार को कोई संक्रमित नहीं मिला। गुरुवार को यहां कुल 117 लोगों की जांच की गई। वर्तमान में पिपराही में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 79 है।

---------------------------------------------------

बीडीओ ने लिया कंटेनमेंट जोन का जायजा

शिवहर : जिले में कोरोना के नए संक्रमित मिलने के साथ ही कंटेनमेंट जोन में भी इजाफा हो रहा है। डीएम के निर्देश पर शिवहर बीडीओ राकेश कुमार व पिपराही बीडीओ मो. वाशिक हुसैन ने विभिन्न कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया। साथ ही कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों से पूछताछ की। बताते चलें कि, पिछले एक सप्ताह में दस से अधिक गांवों की बड़ी आबादी कोरोना संक्रमित पाई गई है।

chat bot
आपका साथी