युवा कंधों पर है देश के भविष्य निर्माण की महती जिम्मेदारी

मतदाता जागरूकता को लेकर नेहरू युवा केंद्र जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जागरूकता सह युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 11:07 PM (IST)
युवा कंधों पर है देश के भविष्य निर्माण की महती जिम्मेदारी
युवा कंधों पर है देश के भविष्य निर्माण की महती जिम्मेदारी

शिवहर। मतदाता जागरूकता को लेकर नेहरू युवा केंद्र जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जागरूकता सह युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हो गया। इस दौरान जीवन कौशल के गुर सिखाए गए वहीं सरकार के द्वारा नए भारत के निर्माण के लिए सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। वहीं केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक संदीप कुमार ठाकुर ने कहा कि युवाओं के कंधे पर देश के भविष्य निर्माण की महती जिम्मेदारी है। ऐसे में युवा शक्ति को सजगता एवं सतर्कता बरतने की जरूरत है। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित कुल चालीस प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद अजबलाल चौधरी, ध्रुव कुमार सिंह, विनोद कुमार, मुकुंद प्रकाश मिश्र, संजय कुमार, कंचन ओबेरॉय, ब्युटी कुमारी, राकेश चौधरी, चित्तरंजन प्रसाद, कमलेश कुमार नीकिता कुमारी एवं सुजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में युवतियां एवं युवकों की भागीदारी दिखी।

chat bot
आपका साथी