कोरोना के साए में श्रद्धा का सावन शुरू, शिवालयों पर प्रशासनिक पहरा

शिवहर। कोरोना के साए में रविवार से श्रद्धा का सावन शुरू हो गया। हालांकि शहर से लेकर गांव तक के शिवालयों पर ताला लटका रहा। वहीं श्रद्धालुओं के जलाभिषेक पर रोक लगी रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 12:07 AM (IST)
कोरोना के साए में श्रद्धा का सावन शुरू, शिवालयों पर प्रशासनिक पहरा
कोरोना के साए में श्रद्धा का सावन शुरू, शिवालयों पर प्रशासनिक पहरा

शिवहर। कोरोना के साए में रविवार से श्रद्धा का सावन शुरू हो गया। हालांकि, शहर से लेकर गांव तक के शिवालयों पर ताला लटका रहा। वहीं श्रद्धालुओं के जलाभिषेक पर रोक लगी रही। लिहाजा अधिकांश श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया। शहर से सटे देकुलीधाम स्थित बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर शिवहर में भी इस बार सावन में न तो आस्था का मेला लग रहा है और नहीं श्रद्धालुओं को बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव के जलाभिषेक का मौका मिल रहा है। कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले के आयोजन, जलाभिषेक और कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। डीएम सज्ज्न राजशेखर के निर्देश और एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी के आदेश पर देकुली धाम मंदिर के चारों गेट की बैरिकेडिग कर दी गई है। साथ ही बड़ी संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतियुक्ति कर दी गई है। इसी बीच एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी लालदेव राम, पिपराही थानाध्यक्ष राज कौशल और पिपराही सीओ पुष्पलता कुमारी ने देकुली धाम मंदिर पहुंचकर बैरिकेडिग समेत व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीओ ने देकुली धाम मंदिर का निरीक्षण किया। एसडीओ के निर्देश पर देकुली धाम मंदिर की बैरिकेडिग कर दी गई है। मंदिर पर प्रशासनिक पहरा है। रविवार को यहां जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालुओं को लौटा दिया गया। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर के गेट के पास ही जल अर्पित कर घर लौटते दिखे। इधर, श्रावणी मेले का आयोजन नहीं होने से आसपास के दुकानदारों में मायूसी है। प्रत्येक साल 400 से अधिक लोग देकुली धाम के आसपास पूजन सामग्री, फल, मिठाई, चाय, नाश्ता, खिलौना व श्रृंगार सामग्री का कारोबार करते थे। लेकिन, पिछले साल से कोरोना की वजह से मेले के आयोजन पर लगी रोक ने इन दुकानदारों की परेशानी बढ़ा दी है।

chat bot
आपका साथी