विधानसभा में गूंजा ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता के गायब रहने का मामला

शिवहर। शिवहर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के अक्सर गायब रहने का मामला विधान सभा में उठा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:01 PM (IST)
विधानसभा में गूंजा ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता के गायब रहने का मामला
विधानसभा में गूंजा ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता के गायब रहने का मामला

शिवहर। शिवहर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के अक्सर गायब रहने का मामला विधान सभा में उठा। शिवहर विधायक ने सरकार से शिवहर में ग्रामीण कार्य विभाग में स्थाई रूप से कार्यपालक अभियंता की तैनाती की मांग की। उन्होंने कहा कि पुपरी के कार्यपालक अभियंता को शिवहर का प्रभार है। जो अक्सर गायब रहते है। इससे शिवहर में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। विधायक ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान क्षेत्र की कई समस्याओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। साथ ही संबंधित मंत्री से तीखे सवाल भी किए। विधायक ने शिवहर के विकास के लिए तत्काल कार्यपालक अभियंता को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर शिवहर को स्वतंत्र कार्यपालक अभियंता दिए जाने की मांग की। विधायक ने जिले में विद्युत विभाग की बदहाली पर भी चिता व्यक्त की। कहा कि पिपराही, पुरनहिया, डुमरी कटसरी एवं शिवहर प्रखंड में विद्युतीकरण का काम हुआ है। जिसमें लापरवाही का आलम यह है कि सीमेंट के पोल की जगह उपभोक्ताओं को बांस बल्ले के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। पूर्व में कई हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके विभाग गंभीर नहीं है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से अविलंब इस विसंगति को दूर कराने की मांग की। विधायक ने शंकरपुर बिधी में पुल निर्माण का भी मुद्दा उठाया। कहा कि जिले में वर्षों से कई पुल जर्जर स्थिति में है। सरकार द्वारा केवल पुल निर्माण का सपना दिखाया जा रहा। इस अहम पुल के नहीं होने से उस इलाके सहित आसपास के लाखों की आबादी आवागमन की समस्या झेल रही है। विधायक चेतन आनंद ने फोन पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिले के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेकर हम राजनीति में आए हैं और इसे हर हाल में जमीन पर उतारने के लिए कृत-संकल्पित हैं। कहा कि शिवहर की जनता ने जिस उम्मीद के साथ अपना आर्शीवाद दिया है उस पर हम शत-प्रतिशत खड़े उतरेंगे। विधायक ने कहा कि पंचायत चुनाव व इसके चलते जिले में लगी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की वजह से वह शिवहर में नहीं है। शीघ्र ही शिवहर आकर जनता के साथ उनके हक की आवाज उठाएंगे और समस्याओं से निजात दिलाएंगे।

chat bot
आपका साथी