सामाजिक नाटक खूनी रिश्ता का सफल मंचन

तरियानी में महापर्व छठ पूजा के समापन पर भारत अभिनय परिषद माधोपुर छाता के तत्वावधान में सामाजिक नाटक खूनी रिश्ता का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 12:17 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 12:17 AM (IST)
सामाजिक नाटक खूनी रिश्ता का सफल मंचन
सामाजिक नाटक खूनी रिश्ता का सफल मंचन

शिवहर। तरियानी में महापर्व छठ पूजा के समापन पर भारत अभिनय परिषद माधोपुर छाता के तत्वावधान में सामाजिक नाटक खूनी रिश्ता का मंचन किया गया। जिसमें ग्रामीण युवा कलाकारों ने अपनी अभिनय प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रस्तुत नाटक में गांव के जमींदार एवं दबंग के अत्याचार एवं गरीबों के प्रति उनकी नकारात्मक सोच का बखूबी चित्रण किया गया। वहीं शोषितों की बदहाली एवं संघर्ष तत्पश्चात एकजुटता एवं उन्नति की जीवंत प्रस्तुति देख दर्शक भाव- विभोर होते दिखे। आज के मोबाइल युग में जहां सिनेमा एवं संगीत हाथ की मुट्ठी में मौजूद है नाटक का मंचन एवं सफल प्रस्तुति परंपरागत विधा को बनाए रखने का साहसिक कार्य है। वहीं नाटक के माध्यम से गरीबों की ¨जदगी में आनेवाली कठिनाइयों एवं उसका निराकरण, सामाजिक भेदभाव पर सकारात्मक कटाक्ष सामाजिक क्रांति से कम नहीं। इस अभिनय में नायक बाबू साहेब, नायिका दीपक कुमार, सहनायक सुबोध दास, सहनायिका रमेश कुमार, खलनायक दिलीप कुमार, मुनीम रामनाथ शर्मा, इंस्पेक्टर विनय कुमार आदि ने अपनी भूमिका का मंच पर बखूबी निर्बाह किया। जबकि उक्त नाटक का निर्देशन पूर्व नौसैनिक रामेश्वर प्रसाद ने किया। मंच संचालन शिवजी कुमार एवं अध्यक्षता अनिल कुमार ने की। नाटक देखने को आसपास के गांवों से आए बड़ी संख्या में कलाप्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी