मास्क को लेकर जांच में सख्ती

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने को बार- बार चेतावनी के बावजूद नहीं संभल रहे लोगों पर सख्ती बढ़ा दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 12:35 AM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 06:13 AM (IST)
मास्क को लेकर जांच में सख्ती
मास्क को लेकर जांच में सख्ती

शिवहर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने को बार- बार चेतावनी के बावजूद नहीं संभल रहे लोगों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। इसके लिए जांच अभियान में तेजी आई है। खासकर मास्क लगाने को लेकर विशेष रूप से जांच हो रही। पुरनहिया प्रखंड के अशोगी एवं बसंतपट्टी चौक सहित अन्य स्थानों पर चेकिग प्वाइंट बने हैं। जहां आते जाते राहगीरों की मास्क चेकिग हो रही। बीडीओ आशीष कुमार के नेतृत्व में सपुअनि जयप्रकाश कुमार ने इस अभियान में 18 उन लापरवाह लोगों को पकड़ा जो इस आवश्यक निर्देश की अवहेलना करते पाए गए। उन लोगों से 900 रुपये जुर्माना की राशि वसूल की गई। वहीं आवाम को आगाह किया गया कि घर से बाहर या भीड़ भरे जगहों पर बिना मास्क लगाए न गुजरें। घर हो या दुकान शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें इसके साथ ही साफ सफाई के प्रति भी सचेत रहना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी