दो सगी बहन समेत शिवहर कर तीन बेटियां बनी दारोगा

शिवहर । दो सगी बहन समेत शिवहर की तीन बेटियों ने दारोगा बनकर जिले को गौरवान्वित किया है। साथ ही अपने माता-पिता की उम्मीदों का सम्मान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:26 PM (IST)
दो सगी बहन समेत शिवहर कर तीन बेटियां बनी दारोगा
दो सगी बहन समेत शिवहर कर तीन बेटियां बनी दारोगा

शिवहर । दो सगी बहन समेत शिवहर की तीन बेटियों ने दारोगा बनकर जिले को गौरवान्वित किया है। साथ ही अपने माता-पिता की उम्मीदों का सम्मान किया है। वहीं शिवहर जैसे पिछड़े इलाके से कामयाबी प्राप्त कर नजीर पेश किया है। शिवहर शहर के वार्ड एक टोले रामपुर निवासी सेवानिवृत सैनिक शिवजी साह की दोनों बेटियां एक साथ दारोगा बनकर माता-पिता को दोहरी खुशी दी है। उनकी बेटी प्रियंका गुप्ता व पूजा गुप्ता ने दारोगा बनी है। दोनों बेटियों की कामयाबी से हर कोई प्रसन्न है। दोनों ने सफलता का श्रेय माता-पिता व ब्रिटिश लैग्वेज कोचिग के संस्थापक शैलेंद्र कुमार को दिया है। शिवजी साह काने कहा कि, उनकी बेटियों ने उनका मान- सम्मान बढ़ाया है। उधर, पिपराही प्रखंड के बशहिया शेख निवासी स्वतंत्रता सेनानी मुंशी साहकी पौत्री खाद व्यवसायी रमेश चंद्र की पुत्री स्मिता ने पहले ही प्रयास में सब इंस्पेक्टर बनने का कारनामा कर दिखाया है। स्मिता की उपलब्धि पर गांव में हर्ष की लहर है। जबकि, स्वजन उत्साहित है। उसने अपनी स़फलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने गुरु ब्रिटिश लैंग्वेज कोचिग के संस्थापक शैलेन्द्र कुमार को दिया हैं। स्मिता तीन बहनों में सबसे छोटी है। स्मिता से छोटा एक भाई है। पिपराही ग‌र्ल्स हाईस्कूल से मैट्रिक और इंटर के बाद स्मिता ने सीतामढ़ी के आरएसएस महिला कालेज से स्नातक किया था। स्मिता ने बताया कि, उसका सपना दारोगा बनकर समाज की सेवा करना था। आज वह अपने सपनों को सच में साकार करने में कामयाब रही है। जबकि, स्मिता के पिता रमेशचंद्र ने बेटी की उपलब्धि को महत्वपूर्ण बताया है। बेटियों की उपलब्धि पर जिले में हर्ष शिवहर : एक साथ तीन बेटियों के दारोगा बनने पर जिले में हर्ष की लहर है। विधान पार्षद फारूख शेख ने जहां प्रियंका, पूजा और स्मिता की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। वहीं तीनों को बधाई दी है। उधर, शिवहर जिला एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राम कृपाल शर्मा, सचिव राम किशोर सिंह, वरिष्ठ सदस्य नंदकिशोर चौधरी, चंदन कुमार, चंद्रभूषण कुमार व शैलेन्द्र कुमार सफल बेटियों और उनके माता-पिता को भी बधाई दी है। जबकि, जदयू नेता ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता रानी गुप्ता, भाजपा नेता राधा कांत गुप्ता उर्फ बच्चू आदि ने भी तीनों को बधाई दी हैं।

chat bot
आपका साथी