दूसरी सोमवार पर भी हर-हर महादेव की गूंज

शिवहर। कोरोना के साए में सावन माह की दूसरी सोमवारी पर बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:43 PM (IST)
दूसरी सोमवार पर भी हर-हर महादेव की गूंज
दूसरी सोमवार पर भी हर-हर महादेव की गूंज

शिवहर। कोरोना के साए में सावन माह की दूसरी सोमवारी पर बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर देकुली और बाबा गोगलनाथ महादेव मंदिर शिवहर समेत प्रमुख शिवालयों में ताला लटका रहा। वहीं प्रशासनिक पहरेदारी रही। मंदिर के गेट की बैरिकेडिग की गई थी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल का पहरा रहा। एसडीओ मो. इश्तियाक अली खान, ईओ लालदेव राम, सीओ पुष्पलता कुमारी व थानाध्यक्ष राज कौशल आदि ने मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। हालांकि, गांवों में आस्था के आगे प्रशासनिक सख्ती का कोई प्रभाव नहीं दिखा। गांवों के शिवालयों में आस्था और भक्ति का मंजर दिखा। श्रद्धालुओं ने जमकर जलाभिषेक किया। वहीं इलाका हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा। देकुली धाम और गोगलनाथ धाम समेत प्रमुख शिवालयों पर रहा प्रशासनिक पहरा। एसडीओ समेत अधिकारियों ने किया निरीक्षण। गांवों में उमड़ा रहा आस्था का जनसैलाब, लोगों ने किया जलाभिषेक। देकुली धाम में परंपरागत तरीके से हुआ बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव का श्रृंगार। अलसुबह से ही पिपराही, तरियानी, डुमरी कटसरी और पुरनहिया के ग्रामीण इलाकों में अवस्थित शिवालयों में लोगों ने जलाभिषेक और पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान इलाका हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा। इधर, कई इलाकों में लोगों ने पार्थिव शिवलिग बनाकर घरों में ही महादेव की पूजा-अर्चना की। बताते चलें कि सोमवारी के चलते जिला प्रशासन द्वारा शहर से लेकर गांव तक के शिवालयों में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। देकुली धाम समेत प्रमुख मंदिर की बैरिकेडिग कर दी गई है। साथ ही बड़ी संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतियुक्ति कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी