शिवहर : बारिश के चलते कीचड़ और जलजमाव में तब्दील हुआ एनएच और एसएच

शिवहर । इलाके में रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। वहीं तेज हवाओं के बीच रूक-रूक कर हल्की बारिश भी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:39 PM (IST)
शिवहर : बारिश के चलते कीचड़ और जलजमाव में तब्दील हुआ एनएच और एसएच
शिवहर : बारिश के चलते कीचड़ और जलजमाव में तब्दील हुआ एनएच और एसएच

शिवहर । इलाके में रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। वहीं तेज हवाओं के बीच रूक-रूक कर हल्की बारिश भी हुई। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। इसके पूर्व शनिवार की रात भी बारिश हुई। शनिवार की देर शाम से कई इलाकों में बूंदाबांदी जारी है। 24 घंटे के भीतर 13.1 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। हालांकि, बागमती नदी के जलस्तर में 0.10 सेमी की गिरावट दर्ज की गई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार फिलहाल जलस्तर स्थिर है। रविवार को डुब्बाघाट स्थित रेनगेज में बागमती नदी का जलस्तर 59.56 मीटर दर्ज किया गया। यह खतरे के निशान से 1.72 मीटर नीचे बह रही है। जिले में तत्काल बाढ़ की स्थिति नही है। लेकिन नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र और चंपारण के इलाके में बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट है। उधर, डीएम सज्जन राजशेखर के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग की टीम लगातार जलस्तर और तटबंध पर नजर बनाए हुए है। इधर, जलजमाव और कीचड़ परेशानी का सबब बना हुआ है। शहर के कई निचले इलाकों में जलजमाव बरकरार रहने से लोग परेशान है। शिवहर-पिपराही-चंपारण स्टेट हाईवे 54 के पिपराही बाजार, मेसौढ़ा और बेलवा में कई स्थानों पर सड़क झील में तब्दील होकर रह गया है। जलजमाव की वजह से वाहनों का परिचालन बाधित हो रहा है। शिवहर-सीतामढ़ी हाईवे के रसीदपुर डायवर्सन, लक्ष्मीपुर और धनकौल तथा डुब्बाघाट बांध के बीच सड़क में उत्पन्न कीचड़ से वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इधर, लगातार जारी बारिश से धान के बिचड़ा डूबकर बर्बाद हो रहे है। बारिश की वजह से टमाटर, भिडी, परवन, कद्दू आदि को भी नुकसान पहुंचा है।

chat bot
आपका साथी