दीपावली-छठ पर जिले में रहेगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, महावीरी झंडोत्सव पर नहीं निकलेगा जुलूस

दीपावली और छठ पर्व पर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा। दीपावली के अवसर पर इस बार महावीरी झंडोत्सव के लिए लाइसेंस निर्गत नही किया जाएगा। वहीं जुलूस पर भी प्रतिबंध रहेगा। धनतेरस पर शहर में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सशसत्र बल तैनात रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 12:02 AM (IST)
दीपावली-छठ पर जिले में रहेगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, महावीरी झंडोत्सव पर नहीं निकलेगा जुलूस
दीपावली-छठ पर जिले में रहेगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, महावीरी झंडोत्सव पर नहीं निकलेगा जुलूस

शिवहर । दीपावली और छठ पर्व पर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा। दीपावली के अवसर पर इस बार महावीरी झंडोत्सव के लिए लाइसेंस निर्गत नही किया जाएगा। वहीं जुलूस पर भी प्रतिबंध रहेगा। धनतेरस पर शहर में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सशसत्र बल तैनात रहेंगे। वहीं पुलिस की टीमें लगातार गश्त लगाती रहेगी। दीपावली और छठ को लेकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी व एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया। पर्व के अवसर पर विधि -व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित बैठक में सभी थानाध्यक्ष को धनतेरस के दिन और रात में शहर के बाजार व बैंकों के आसपास सघन गश्ती कराने का निर्देश दिया। दीपावली को लेकर सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही अग्निशमन विभाग को भी सभी अग्निशमन वाहन को एक्शन मोड में रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने कहा कि इलाके में दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर कई स्थानों पर महावीरी झंडा के आयोजन की परंपरा रही है। लेकिन इस बार महावीरी झंडा के आयोजन के लिए लाइसेंस निर्गत नहीं किया जाएगा। जुलूस भी नहीं निकलेगा। बताया कि, पंचायत चुनाव के चलते अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू है। ऐसे में किसी भी प्रकार का जुलूस प्रतिबंधित है। बैठक में छठ पर्व पर भी चर्चा की गई। एसडीओ ने सभी बीडीओ, सीओ व नगर परिषद के ईओ को नदी, पोखर व तालाब समेत छठ घाटों की सफाई शुरू करने का निर्देश दिया। सभी सीओ को नदी एवं तालाबों में लाइफ जैकेट के साथ गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करने और जहां छठ घाट सड़क के किनारे हैं वहां बैरियर लगाने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी