शिवहर में बड़ी मात्रा में शराब जब्त, आठ गिरफ्तार

शिवहर। एसपी डॉ. संजय भारती के निर्देश पर जिले में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान अलग-अलग थ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 11:35 PM (IST)
शिवहर में बड़ी मात्रा में शराब जब्त, आठ गिरफ्तार
शिवहर में बड़ी मात्रा में शराब जब्त, आठ गिरफ्तार

शिवहर। एसपी डॉ. संजय भारती के निर्देश पर जिले में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान अलग-अलग थानों की पुलिस ने बड़ी मात्रा में अंग्रेजी, देसी और नेपाली शराब जब्त की है। अभियान के दौरान 184.515 लीटर अंग्रेजी और 32 लीटर देसी समेत कुल 216.615 लीटर शराब जब्त की है। इसकी कीमत कालाबाजार में लाखों रुपये है। अभियान के दौरान कैश, बाइक, एलपीजी सिलेंडर व चुल्हा भी जब्त किया गया है। छापेमारी के दौरान कई इलाकों से धंधेबाज फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। बताते चलें कि, अभियान के दौरान तरियानी थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान के नेतृत्व में पुलिस ने तरियानी में जमीन में छिपाकर रखे गए 100.515 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए मौके से धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक बाइक और पांच हजार दो सौ रुपये बरामद किया। वहीं थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में हिरम्मा थाना पुलिस ने दस लीटर देसी और 84 लीटर अंग्रेजी समेत कुल 94 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से एलपीजी सिलेंडर और चुल्हा भी जब्त किया। नगर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान 17.4 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को दबोचा गया। पिपराही थानाध्यक्ष राज कौशल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने 27 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया। वहीं तरियानी छपरा थाना पुलिस ने दो लीटर देसी शराब जब्त किया। इसकी जानकारी एसपी डॉ. संजय भारती ने दी है। वहीं बताया हैं कि शराब के निर्माण, बिक्री और उपयोग के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। साथ ही लोगों को दबोच जेल भेजने की कार्रवाई जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी