शहादत का त्योहार मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न

शहादत का पर्व मोहर्रम शनिवार को दूसरे दिन भी बड़ी शिद्दत के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 12:27 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 12:27 AM (IST)
शहादत का त्योहार मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न
शहादत का त्योहार मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न

शिवहर। शहादत का पर्व मुहर्रम शनिवार को दूसरे दिन भी बड़ी शिद्दत के साथ मनाया गया। इस दौरान शिवहर एवं पिपराही प्रखंड के विभिन्न गांवों में ताजिया जुलूस निकाले गए। वहीं रैन स्थल पर ताजियों का मिलान किया गया। इस दौरान वहां मेला भी लगा। वहीं जुलूस मार्ग पर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम देखने को मिले। मुहर्रम को लेकर जिलाधिकारी अरशद अजीज स्वयं पूरे काफिले के साथ विधि व्यवस्था का जायजा लेते देखे गए। काफिले में एसपी संतोष कुमार, एसडीएम आफाक अहमद, एसडीपीओ राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। कई रैन स्थलों का मुआयना कर डीएम श्री अजीज पिपराही के बसहिया शेख पहुंचे। जहां बैठकर मुहर्रम को लेकर आपसी मिल्लत एवं सौहार्द का नजारा देखा। जहां ताजिया जुलूस में दोनों ही समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते देखे गए। रैन स्थल पर हुनरमंद खिलाड़ियों द्वारा परंपरागत हथियार लाठी,भाला इत्यादि की कलाबाजी भी देखने को मिली वहीं पास लगे मेले में बच्चों को खिलौने और मिठाई खरीदने में मशगूल देखा गया। कहना न होगा कि मुहर्रम के दौरान जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण स्तर पर भी स्वयंसेवकों का दल भीड़ नियंत्रित कर लोगों को कतारबद्ध करने में लगा था। एसएच 54 किनारे बसा बसहिया शेख गांव में सड़क से गुजरते पर गुजरते राहगीरों को बरबस ताजिया देखने को रुकते देखा गया। वहीं घर की छतों एवं खिड़कियों से भी लोग आकर्षक ताजिया को निहारते देखे गए। जबकि चौक चौराहों पर मजमा लगाकर खिलाड़ियों ने अपने करतब दिखा दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान मौजूद स्थानीय विधायक मो. शरफुद्दीन ने कहा कि जिला शिवहर हमेशा से आपसी मिल्लत और भाईचारे की मिसाल पेश करता रहा है इस मुहर्रम में भी यह परंपरा कायम देखने को मिला। वहीं भरोसा जताया कि आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। वहीं जदयू के वरीय नेता दिग्विजय ¨सह ने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया इस दौरान कांवरियों का जत्था भी अरेराज को रवाना हुआ, महावीरी झंडा आयोजित हुए। इन सबके बीच जिला प्रशासन ने सुरक्षा और सौहार्द कायम करने में बेहतर भूमिका निभाई। इसके लिए जिला प्रशासन धन्यवाद का पात्र है। पूर्व जिला पार्षद इजहारूल हक ने कहा कहा कि हम जिलावासी हर एक के सुख- दुख में बराबर के हिस्सेदार होते रहे हैं और यही हमारे शिवहर की विशेषता रही है, यह एक बहुत बड़ी थाती जिसे कायम रखना है। मौके पर बीडीओ संदीप कुमार, सीओ कौशलकिशोर ¨सह, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ,स्थानीय मुखिया, सरपंच, पंसस व अन्य गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी