स्कूली बच्चों को आग से बचाव के दिए टिप्स

केंद्रीय विद्यालय शिवहर में अग्निशमन विभाग के तत्वावधान में आग से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मॉकड्रिल के माध्यम से बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 02:12 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 02:12 AM (IST)
स्कूली बच्चों को आग से बचाव के दिए टिप्स
स्कूली बच्चों को आग से बचाव के दिए टिप्स

शिवहर । केंद्रीय विद्यालय शिवहर में अग्निशमन विभाग के तत्वावधान में आग से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मॉकड्रिल के माध्यम से बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। वहीं अगलगी की स्थिति में आपदा का असर कम करने, पीड़ित का बचाव, प्राथमिक उपचार आदि की भी जानकारी दी गई। जिला अग्निशमन पदाधिकारी रवींद्र राम के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली शिक्षकों को भी जागरूक किया गया। अग्निशमन विभाग के मुकेश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ शिक्षक और बच्चों को अग्निशमन विषय पर विस्तारपूर्वक दी। प्रायोगिक रूप में आग को बुझाने के कई क्रियाकलापों का प्रदर्शन किया गया। जिससे सभी बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं में अग्निशमन के विषय में काफी जागरूकता आई। विद्यालय परिवार की ओर से अग्निशमन विभाग शिवहर को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया। मौके पर प्राचार्या डॉ लीना कुमारी, सीके पांडे, श्वेता प्रकाश, बीके सिंह, दीपक कुमार, सूरज कुमार व संजय कुमार समेत सभी शिक्षक, शिक्षिका व स्कूली बच्चे मौजूद थे। बताते चले कि जिला अग्निशमन विभाग द्वारा पिछले कई महीनों से लगातार शहर से लेकर गांव तक, आवासीय कालोनी से लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठान, प्रमुख बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर माकड्रिल और नुक्कड़ आदि का आयोजन कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खास बातें:- - केंद्रीय विद्यालय शिवहर के बच्चों को दी गई जानकारी

- फायर बिग्रेड के कर्मियों ने माकड्रिल के माध्यम से किया जागरूक

chat bot
आपका साथी