हादसे को आमंत्रित कर रहे सड़क पर बने गड्ढे

मुख्यालय से खैरवा दर्प होकर सुगिया बाजार एवं परदेशिया को जाती सड़क विकास कार्यों को आइना दिखाने के लिए काफी है। सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे और उसमें भरे पानी न सिर्फ सड़क को खत्म कर रहे बल्कि उस होकर गुजरने वाले राहगीरों की परेशानी का सबब बने हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:47 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:05 AM (IST)
हादसे को आमंत्रित कर रहे सड़क पर बने गड्ढे
हादसे को आमंत्रित कर रहे सड़क पर बने गड्ढे

शिवहर । मुख्यालय से खैरवा दर्प होकर सुगिया बाजार एवं परदेशिया को जाती सड़क विकास कार्यों को आइना दिखाने के लिए काफी है। सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे और उसमें भरे पानी न सिर्फ सड़क को खत्म कर रहे बल्कि उस होकर गुजरने वाले राहगीरों की परेशानी का सबब बने हैं। मिनटों की यात्रा घंटों में वाली कहावत यहां सही साबित हो रही। वहीं दुर्घटनाएं यहां रोज की बात हो गई हैं। खैरवा दर्प गांव की नारकीय हालत ऐसी लाल मटमैला कीचड़ देख आगे जाने की हिम्मत नहीं हो रही। वहीं सुगिया बाजार से परदेशिया गांव को जोड़ती सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता है जब कोई साइकिल या बाइक सवार गड्ढे में औंधे मुंह न गिरता हो। वहीं आहत राहगीर सरकार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को कोसते नजर आते हैं। परदेशिया निवासी सरपंच सह कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार सड़क का जाल बिछाने का दावा करती है जबकि जमीनी सच्चाई कुछ और बयां करती है। जर्जर सड़क और उस पर कोढ़ में खाज गड्ढे इतने खतरनाक हैं कि दिन में पार करना मुश्किल है। ऐसे में सोचने जैसा है कि आसपास के ग्रामीणों को इमरजेंसी होगी तो रात में मरीज लेकर अस्पताल पहुंचने में उनकी क्या हालत होगी। जिला प्रशासन को चाहिए कि उक्त सड़क की अविलंब मरम्मत कराए ताकि लोग वक्त बेवक्त आना जाना कर सके। चुनाव में भी उक्त सड़क की अहमियत को समझते हुए मरम्मत किया जाना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो लोग विरोध प्रर्दशन करने को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी