देकुली स्थित झरना को मिला उद्धारक

जिले के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर देकुली धाम स्थित झरना को वर्षों से एक उद्धारक की तलाश थी। जो पूरी हो गई प्रतीत होती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 12:32 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 12:32 AM (IST)
देकुली स्थित झरना को मिला उद्धारक
देकुली स्थित झरना को मिला उद्धारक

शिवहर । जिले के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर देकुली धाम स्थित झरना को वर्षों से एक उद्धारक की तलाश थी। जो पूरी हो गई प्रतीत होती है। शिवरात्रि मेला के दौरान जब डीएम अरशद अजीज निरीक्षण करने पहुंचे तो उक्त मृतप्राय झरने की दशा देखी। वहीं स्थानीय मुखिया को निर्देश दिया कि इसका पुनरोद्धार करें। ताकि यहां पहुंचे पर्यटक एवं श्रद्धा़लुओं के लिए यह आकर्षक का केन्द्र बन सके। सनद रहे कि उक्त झरना का निर्माण वर्ष 2008 में तत्कालीन डीएम विजय कुमार ने कराया था। वहीं पूरे मंदिर परिसर का कायाकल्प कराया गया था। लेकिन कुछ दिनों बाद उक्त आकर्षक झरना की सुधि लेने वाला कोई नहीं रहा। वहीं उसके आस पास झाड़ियां उग आई। वहीं उसके अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया। वहीं बीते 3 मार्च 19 को जब वर्तमान डीएम अरशद अजीज द्वारा झरने को पुनर्जीवित करने की बात कही गई है तो एक उम्मीद जगी है कि उक्त मृतप्राय झरना से फिर से कल-कल करती जल धारा निकलेंगी जो प्राकृतिक सौंदर्य का बोध कराएगी।

chat bot
आपका साथी