जिले के 1.37 लाख लाभुकों को मुफ्त मिलेगा खाद्यान्न : डीएम

शिवहर। जिले के एक लाख 37 हजार लाभुकों को मई माह में मुफ्त खाद्यान्न मिलेगा। लॉकडाउन के मद्द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:56 PM (IST)
जिले के 1.37 लाख लाभुकों को मुफ्त मिलेगा खाद्यान्न : डीएम
जिले के 1.37 लाख लाभुकों को मुफ्त मिलेगा खाद्यान्न : डीएम

शिवहर। जिले के एक लाख 37 हजार लाभुकों को मई माह में मुफ्त खाद्यान्न मिलेगा। लॉकडाउन के मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से प्रति यूनिट पांच किलो की दर से जहां मुफ्त अनाज मिलेगा। वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत पीडीएस दुकानों से मिलने वाला खाद्यान्न भी मुफ्त मिलेगा। इस मद की राशि राज्य सरकार अदा करेगी। इस तरह जिले के लाभुकों को मई माह में प्रति यूनिट दस किलो की दर से मुफ्त खाद्यान्न मिलेगा। लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए डीएम सज्जन राजशेखर ने सोमवार को आपत्र जारी किया है। डीएम ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण बिहार पटना के निर्देश का हवाला देते हुए डीएम ने कहा नियमित मासिक खाद्यान्न के तहत लाभुकों को मई का खाद्यान्न मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल समेत प्रति यूनिट पांच किलो अतिरिक्त खाद्यान्न मिलेगा। यह भी पूरी तरह मुफ्त होगा। खाद्यान्न का वितरण रोजाना सुबह सात से 11 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। दुकानों पर सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा किया जाएगा। डीएम ने कहा कि, एएवाई परिवार को प्रति परिवार 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल मुफ्त दिया जाना है। डीएम ने कहा है कि वैसे नये लाभुक जिनके राशन कार्ड का अनुमोदन अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कर दिया गया है और ई-पॉस मशीन से भी जुड़ चुके हैं। लेकिन उन्हें राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है, वह भी खाद्यान्न प्राप्त करने के हकदार होंगे। डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ, एमओ और नगर निकाय के इओ को मुफ्त खाद्यान्न के संबंध में प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया हैं। साथ ही गांवों में माइकिग कराने का भी निर्देश दिया है। डीएम ने लाभुकों को खाद्यान्न की प्राप्ति में किसी तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित बीडीओ व सीओ को त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देने का निर्देश दिया हैं। जबकि, खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई आने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तत्क्षण अनुमंडल पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर इसका निदान सुनिश्चित करेंगे।

रोजाना जांच करने का निर्देश

शिवहर : डीएम सज्जन राजशेखर के निर्देश के आलोक में एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी ने सभी बीडीओ, सीओ और एमओ को पीडीएस दुकानों के माध्यम से लाभुकों को सुगमता से अनाज का वितरण कराने का निर्देश दिया है। साथ ही रोजाना दुकानों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया हैं। साथ ही अधिकारियों को पीडीएस दुकानों पर अनाज वितरण के दौरान मास्क, सैनिटाइजर और दो गज की दूरी का पालन कराने का भी निर्देश दिया हैं।

chat bot
आपका साथी