बारिश में भी लाकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर जमी रही प्रशासनिक टीम

शिवहर। जिले में शुक्रवार को बारिश के बावजूद अधिकारियों की टीम लॉकडाउन का पालन कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:14 PM (IST)
बारिश में भी लाकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर जमी रही प्रशासनिक टीम
बारिश में भी लाकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर जमी रही प्रशासनिक टीम

शिवहर। जिले में शुक्रवार को बारिश के बावजूद अधिकारियों की टीम लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर जमी रही। सुबह से लेकर शाम तक जहां लाकडाउन का पालन कराया गया। वहीं मास्क चेकिग अभियान भी चलाया गया। जबकि, देर शाम से एक बार फिर प्रशासनिक टीम नाइट क‌र्फ्यू का पालन कराने के लिए गश्त लगाती रही। एसडीओ मो. इश्तियाक अली, एसडीओ विनित कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी लालदेव राम, डीटीओ शंभु कुमार, शिवहर बीडीओ राकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद आदि ने शहर व आसपास के इलाकों में लॉकडाउन का पालन कराया। रोक के बावजूद वाहन लेकर निकले लोगों की पुलिस अधिकारियों ने फटकार लगाई। वहीं बगैर मास्क के निकले लोगों का चालान काटा। साथ ही बेवजह घर से निकले लोगों को घर जाने की सलाह दी। उधर, लाकडाउन की वजह से शुक्रवार को भी शहर वीरान दिखा। 11 बजे के बाद तमाम दुकान और बाजार बंद रहे। उधर, पिपराही में बीडीओ वाशिक हुसैन, सीओ कुमारी पुष्पलता और थानाध्यक्ष राज कौशल के नेतृत्व में पूरे दिन अधिकारियों की टीम लॉकडाउन का पालन कराने में लगी रही। हिरम्मा में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में पूरे दिन सशस्त्र बल की टीम गश्त लगाती रही। जबकि, तरियानी में थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान, तरियानी छपरा में सैफ अहमद खान, श्यामपुर भटहां में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव व सीओ अमित कुमार, पुरनहिया में बीडीओ आशीष कुमार व थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता की टीम सशस्त्र बल के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पूरे दिन अभियान चलाती रही।

----------------------------

शहर से चार डीजे जब्त

शिवहर : रोक के बावजूद शादी-समारोह में डीजे का उपयोग करने वालों पर गुरुवार की रात प्रशासन का गुस्सा फूट पड़ा। एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, एएसडीओ विनित कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी लालदेव राम व नगर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सुंदरपुर खरौना में शादी समारोह स्थल पर छापेमारी कर चार डीजे जब्त किया।

chat bot
आपका साथी