बारिश से बागमती में उफान, तटबंध पर बढ़ा दबाव

शिवहर। जिले में शुक्रवार की पूरी रात जमकर बारिश हुई। वहीं शनिवार की सुबह बारिश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 11:34 PM (IST)
बारिश से बागमती में उफान, तटबंध पर बढ़ा दबाव
बारिश से बागमती में उफान, तटबंध पर बढ़ा दबाव

शिवहर। जिले में शुक्रवार की पूरी रात जमकर बारिश हुई। वहीं शनिवार की सुबह बारिश के थमने के बाद के बाद लोगों ने राहत ली। हालांकि, इससे पहले बारिश अपना कहर बरपा चुकी थी। वहीं बारिश बाद बागमती नदी ने भी सितम ढाना शुरू कर दिया। बागमती नदी में उफान के चलते बेलवा घाट में तटबंध पर दबाव बढ़ गया। वहीं कटाव होने जगा। जबकि, बारिश की वजह से तटबंध में जगह-जगह रेनकट उत्पन्न हो गया। हालांकि, शाम के बाद नदी के जलस्तर में गिरावट होने लगी है। वहीं डीएम के निर्देश पर कटावरोधी कार्य व तटबंध मरम्मत कार्य जारी है। इधर, बारिश से जन-जीवन बुरी तरह व्यस्त हो गया है। शहर से लेकर गांव तक का इलाका पानी-पानी हो गया है। सड़कों पर जलजमाव और कीचड़ परेशानी का सबब बना हुआ है। शिवहर-सीतामढ़ी एनएच पर बागमती बांध के बीच और शिवहर-पिपराही.मोतिहारी एसएच पर बेलवा के पास कीचड़ की वजह से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। उधर, तेज आंधी की वजह से दर्जनों घर गिर गए है। पेड़ और फसलों को नुकसान पहुंचा है। 19 स्थानों पर तार-पोल और इंसुलेटर के अलावा एक ट्रांसफार्मर प्रभावित हुआ है। जिले के ग्रामीण इलाकों में 48 घंटे बाद शनिवार को विद्युत आपूर्ति बहाल हुई है। इधर, डीएम के निर्देश पर एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी ने डुब्बाघाट का निरीक्षण किया। वहीं जल संसाधन विभाग के अभियंताओं पर नदी के जलस्तर व तटबंध पर विशेष नजर रखने तथा रेनकट वाले इलाके में मरम्मत का निर्देश दिया।

------------------------

तरियानी में हुई सर्वाधिक बारिश

शिवहर : जिले में पिछले 24 घंटों के भीतर औसतन 52.6 मिमी बारिश हुई है। जिला सांख्यिकी विभाग के अनुसार तरियानी प्रखंड में सर्वाधिक 63.2 मिमी बारिश हुई है। वहीं पिपराही प्रखंड में सबसे कम 41.8 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है। पुरनहिया प्रखंड में 45.4 मिमी, डुमरी कटसरी में 52.6 मिमी व शिवहर प्रखंड में 60.4 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है। तरियानी इलाके में आंधी-पानी से काफी नुकसान पहुंचा है। तेज हवा की वजह से तरियानी, तरियानी छपरा, विशंभरपुर, सोगरा अदलपुर, कुंडल, अटकोनी व नुनौरा के इलाकों में झोपड़ी व घरों को नुकसान पहुंचा है। दर्जनों घर गिर गए है। वहीं कई घरों के छप्पर उड़ गए हैं।

chat bot
आपका साथी