मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताएंगी जीविका दीदियां

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार बैठकों एवं प्रशिक्षणों का दौर जारी है। मंगलवार को मुख्यालय स्थित गांधी नगर भवन में जीविका के तत्वावधान में एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 12:30 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 12:30 AM (IST)
मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताएंगी जीविका दीदियां
मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताएंगी जीविका दीदियां

शिवहर । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार बैठकों एवं प्रशिक्षणों का दौर जारी है। मंगलवार को मुख्यालय स्थित गांधी नगर भवन में जीविका के तत्वावधान में एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीएम अरशद अजीज, डीडीसी मो. वारिस खान, एसडीओ आफाक अहमद, जीविका के डीपीएम संतोष कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान डीएम श्री अजीज ने मतदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके। कहा इसके लिए जागरुकता बेहद जरूरी है और इसमें जीविका दीदियों की बड़ी भूमिका निभानी होगी। आह्वान किया कि नारी सशक्तिकरण का परिचय देते हुए सभी अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को वोटिग के प्रेरित करें। वहीं हरेक योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व का सार्थक परिणाम सामने आए। वहीं डीडीसी मो. वारिस खान ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि अब महिलाओं में काफी जागृति आई है। वे अपने अधिकारों का अर्थ समझने लगी है। लेकिन महिलाओं में वोट के प्रति नकारात्मक सोच दिखती है जिसे खत्म करना बेहद लाजिमी है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें मताधिकार के बारे में जागरूक करना आज की आवश्यकता है। यह काम जीविका दीदियों द्वारा बखूबी अंजाम दिया जा सकता है। कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि महिलाएं वोट के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचने में कोई हिचक महसूस न करे। जबकि एसडीओ आफाक अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महिलाएं पुरुषों के समकक्ष जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी जो वैचारिक विकास का परिचायक होगा। वहीं इसे अपने अधिकारों के प्रति जवाबदेह होना भी कहेंगे। श्री अहमद ने कहा कि निर्भीक होकर बूथ तक जाकर महिलाओं को पूरी निष्पक्षता के साथ मतदान करने की जरूरत है। सावधान किया कि किसी तरह के दबाव या प्रलोभन में पड़े बगैर अपना मत अपने चुनिदा उम्मीदवार को दें यह आपका अधिकार एवं धर्म भी है क्योंकि इसी पर लोकतंत्र की बुनियाद टिकी है। वहीं जीविका के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि वर्तमान में शिवहर जिले में 6 हजार 286 स्वयं सहायता समूहों एवं 444 ग्राम संगठनों से 74 हजार 658 महिलाएं सीधे तौर पर जुड़ी हैं। जो जागरूकता अभियान को सफलता के मुकाम तक पहुंचाने में काफी कारगर साबित होंगी। भरोसा दिलाया कि जीविका से संबद्ध महिलाएं वोटिग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। कार्यशाला में बताया गया कि जागरुकता के लिए रैली, प्रभातफेरी, ध्वनि संदेश, पद यात्रा, संगोष्ठी एवं नुक्कड़ सभा के माध्यम से परिचर्चा कर महिलाओं को वोट का महत्व बताया जाएगा। मौके पर विभिन्न प्रखंडों से आईं करीब ढ़ाई सौ जीविका दीदियों ने आश्वस्त किया कि दी गई जबाबदेही का वो पूरी संजीदगी से पालन

chat bot
आपका साथी