जिलास्थापना दिवस मनाने की तैयारी प्रारंभ, तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

आगामी 6 अक्टूबर 18 को मनाए जानेवाले जिला स्थापना दिवस मनाने की तैयारी को लेकर डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 11:52 PM (IST)
जिलास्थापना दिवस मनाने की तैयारी प्रारंभ, तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
जिलास्थापना दिवस मनाने की तैयारी प्रारंभ, तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

शिवहर। आगामी 6 अक्टूबर 18 को मनाए जानेवाले जिला स्थापना दिवस मनाने की तैयारी को लेकर डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए उसकी रूपरेखा पर विमर्श किया गया। बताया गया कि इस बार का स्थापना दिवस तीन दिवसीय होगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जो 4 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक चलेंगे। स्थापना दिवस की धूम जिला मुख्यालय ही नहीं प्रखंड एवं पंचायत तक देखने को मिलेगी। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाल जागरूकता भरे संदेश दिए जाएंगे। वहीं सरकारी एवं निजी भवनों की भी आकर्षक साज सज्जा की जाएगी। वहीं स्कूली छात्राओं द्वारा रंगोली, मेहंदी सहित अन्य प्रतियोगिताओं के अलावा विभिन्न प्रकार के खेलकूद, वाद विवाद निबंध प्रतियोगिता एवं रंगारंग कार्यक्रमों की एक श्रृंखला होगी। वहीं दूसरी ओर समाहरणालय मैदान में विभिन्न विभागों एवं आमजन द्वारा विविध प्रकार के स्टॉल लगाए जाएंगे, जो शिवहर के विकास को प्रति¨बबित करेंगे। स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों सहित बाहर के अतिथि कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। वहीं दूसरी ओर सामाजिक जागरुकता मसलन दहेज उन्मूलन, बाल विवाह उन्मूलन, मद्य निषेध एवं स्वच्छता अभियान पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। डीएम श्री अजीज ने स्थापना दिवस समारोह सफलता के लिए दायित्वों का बंटवारा कर उसकी तैयारी में लगने का निर्देश दिया ताकि इस वर्ष का समारोह यादगार बन सके। मौके पर एसपी संतोष कुमार, डीडीसी मो. वारिस खान, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक र¨वद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ. विश्वंभर ठाकुर, वरीय उपसमाहर्ता डॉ.अनिल कुमार दास, एसडीओ आफाक अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. मसलेहुद्दीन, डीपीओ आलोक कुमार, सभी बीडीओ एवं सीओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी