अगलगी से बचाव के लिए बरतें सावधानी

मौसम में के बदले तेवर एवं बढ़ते तापमान के बीच दो गांवों में अगलगी की घटनाएं हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 01:07 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:28 AM (IST)
अगलगी से बचाव के लिए बरतें सावधानी
अगलगी से बचाव के लिए बरतें सावधानी

शिवहर। मौसम में के बदले तेवर एवं बढ़ते तापमान के बीच दो गांवों में अगलगी की घटनाएं हुई हैं। ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी दिलीप सिंह ने जिलावासियों से अपील की है कि सावधानी का ख्याल रखें तो इस आपदा से बचा जा सकता है। कहा कि सबसे पहले गृहिणियां भोजन पकाने के समय में परिवर्तन करें। सुबह नौ बजे से पहले एवं शाम में छह बजे के बाद ही चूल्हा जलाएं। वहीं खाना बनाने के बाद चूल्हे की आग को अच्छी तरह बुझा दें या फिर गैस पर खाना बनता हो तो गैस सिलेंडर का नॉब अच्छी तरह बंद कर दें। दूसरे मवेशियों के घरों में अलाव जलाने से बचें अगर जलाएं भी तो इस बात का ख्याल रखें कि आस पास खर पतवार न हो। वहीं राख फेंकने के स्थान का भी मुआयना करते रहे कि वहां आग तो नहीं सुलग रही है। वहीं संभव हो घरों के पास बाल्टी में पानी के अलावा कुछ बालू की व्यवस्था रखें ताकि विपरीत परिस्थितियों में तत्काल आग को रोकने में मदद मिल सके। वहीं श्री सिंह ने बताया कि बावजूद अगर अगलगी की घटना होती है तो आपातकाल नंबर 101 पर शीघ्र सूचना दें। वहीं मोबाइल नंबर 9934252730 पर भी खबर दी जा सकती है। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों को घटना स्थल पर भेजा जाएगा। जानकारी दी कि तरियानी, हिरम्मा, श्यामपुर भटहां एवं पिपराही थाना में भी दमकल की गाड़ियां उपलब्ध हैं। संबंधित क्षेत्र में अगलगी की घटना होने पर थानाध्यक्ष को भी सूचना देकर दमकल की सहायता ली जा सकती है। वहीं जिला मुख्यालय में दो बड़ी दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं जरुरत पड़ने पर इसे भी भेजा जाता हैं। पुन: कहा कि अगर हम सभी सावधानी बरतें तो इस तरह की दुर्घटनाएं निश्चित रूप से टाली जा सकती हैं।

chat bot
आपका साथी