कोरोना को लेकर बढ़ी सख्ती, एक्शन में दिखी पुलिस-प्रशासन की टीम

शिवहर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले में प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गई है। पूरे दिन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:53 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:53 AM (IST)
कोरोना को लेकर बढ़ी सख्ती, एक्शन में दिखी पुलिस-प्रशासन की टीम
कोरोना को लेकर बढ़ी सख्ती, एक्शन में दिखी पुलिस-प्रशासन की टीम

शिवहर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले में प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गई है। पूरे दिन जहां अधिकारियों की टीम ने मास्क की अनिवार्यता के लिए अभियान चलाया। वहीं सघन वाहन चेकिग अभियान चलाकर दर्जनों वाहन जब्त किया। साथ ही जुर्मानें की कार्रवाई के बाद वाहनों को मुक्त किया। वहीं शाम छह बजते ही सरकारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए शिवहर शहर में पुलिस प्रशासन की टीम सड़क पर उतरी। पुलिस को देखते ही शटर गिरने लगे। साथ ही दुकानें बंद होने लगी। कई इलाकों में पुलिस ने सख्ती दिखाई। शिवहर शहर में नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम गश्त लगाती रही। जबकि,नगर थाना पुलिस ने शिवहर-पिपराही मुख्य पथ में अभियान चलाया। जबकि, पिपराही थाने की पुलिस ने पिपराही बांध पर अभियान चलाकर छोटे-बड़े वाहनों की तलाशी ली। इसके अलावा तरियानी थाना, श्यामपुर भटहां, हिरम्मा, तरियानी छपरा और पुरनहिया थाने की पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में वाहन तलाशी अभियान चलाया। उधर, प्रशासनिक निर्देश के बावजूद तरियानी, तरियानी छपरा और सुमहूति के इलाके में सात बजे तक दुकान और बाजार खुले रहे। एंट्री पॉइंट पर पुलिस तैनात : बिहार सरकार के निर्देश पर जिले में कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। खासकर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, केरल, महाराष्ट्र आदि राज्यों जहां कोरोना के केस अधिक बढ़ रहे हैं, इन राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है और जांच की जा रही है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में कोरोना जांच केंद्र खोले गए हैं। प्रत्येक जांच स्थल विशेषकर एंट्री पॉइंट पर पुलिस बल की तैनाती की गई है । सिविल सर्जन डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि, सरकार और डीएम के निर्देश के आलोक में प्रवासी श्रमिकों पर खास नजर रखी जा रही है। इन प्रवासियों को जांच कराने के बाद ही उन्हें घर भेजा जाएगा। जांच के आधार पर ही तय किया जाएगा कि उन्हें कोविड सेंटर पर भेजा जाए या नहीं।

chat bot
आपका साथी